सरकार के कदम फैसले आंवले की तरह शुरुआत में कड़वे, 2026 में मिलना शुरू होगा मीठा स्वाद - मुख्यमंत्री नए साल में युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के अवसर, नशाखोरों की तोड़ेंगे कमर - CM नालागढ़ ब्लास्ट को लेकर जानकारी जुटा रही पुलिस- मुख्यमंत्री नए साल में केंद्र से 1500 करोड़ की मदद मिलने की उम्मीद – सीएम
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 01 जनवरी [ विशाल सूद ] ! नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तीन साल पहले सरकार व्यवस्था परिवर्तन की सोच के साथ आगे बढ़ी थी. राज्य में आम जनता के हित में नीतिगत बदलाव किए गए हैं. साल 2026 में इन बदलावों का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़कर गई थी. इन आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जनता के हित में लिए गए फैसलों में आड़े आने वाले नियम कानूनों को बदलने में गुरेज नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के फैसले आंवले की तरह हैं, साल 2026 में इन फैसलों का मीठा स्वाद मिलना शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार काम कर रही है. नए वर्ष में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर मिलेंगे और नशा खोरों की कमर तोड़ी जाएगी. मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने 40 साल से चली आ रही व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए कड़े फैसले लिए हैं. इनका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा. राज्य सरकार ने पिछले दरवाज़े से हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया है. इन फैसलों से साल 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि सरकार साल 2032 तक हिमाचल को समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है. वहीं, नालागढ़ में सैनिक रेस्ट हाउस के पास हुए ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा जताया है कि नए साल में पीएम मोदी की ओर से हिमाचल के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि साल 2026 में 1500 करोड़ हिमाचल को प्राप्त होंगे मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश को जल्द ही ये राशि प्राप्त होगी.
शिमला , 01 जनवरी [ विशाल सूद ] ! नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तीन साल पहले सरकार व्यवस्था परिवर्तन की सोच के साथ आगे बढ़ी थी. राज्य में आम जनता के हित में नीतिगत बदलाव किए गए हैं. साल 2026 में इन बदलावों का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़कर गई थी. इन आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
जनता के हित में लिए गए फैसलों में आड़े आने वाले नियम कानूनों को बदलने में गुरेज नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के फैसले आंवले की तरह हैं, साल 2026 में इन फैसलों का मीठा स्वाद मिलना शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार काम कर रही है. नए वर्ष में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर मिलेंगे और नशा खोरों की कमर तोड़ी जाएगी.
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने 40 साल से चली आ रही व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए कड़े फैसले लिए हैं. इनका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा. राज्य सरकार ने पिछले दरवाज़े से हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया है. इन फैसलों से साल 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि सरकार साल 2032 तक हिमाचल को समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है. वहीं, नालागढ़ में सैनिक रेस्ट हाउस के पास हुए ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी.
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा जताया है कि नए साल में पीएम मोदी की ओर से हिमाचल के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि साल 2026 में 1500 करोड़ हिमाचल को प्राप्त होंगे मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश को जल्द ही ये राशि प्राप्त होगी.
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -