- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 08 जनवरी [ विशाल सूद ] ! राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां लोकभवन से ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’’ के लिए हिमाचल प्रदेश के चयनित प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से फ्लैग-ऑफ किया। हिमाचल प्रदेश से चयनित प्रतिभागी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग / यूथ फेस्टिवल-2026’’ में भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित मंच पर हिमाचल प्रदेश से 70 प्रतिभागी जिनमें 65 युवा एवं 5 एस्कॉर्ट शामिल हैं, राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।ये कार्यक्रम, 9 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर, राज्यपाल ने सभी यंग लीडर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतिस्पर्धा में अपने विचारों को दृढ़ता से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा हार या जीत अधिक मायने नहीं रखती बल्कि विचार हमेशा प्रभावित करते हैं, जो हमेशा स्मरण रहते हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ भी उन्हें सीख दी तथा कहा कि नशा न करने वाले युवा ही आगे बढ़कर विकसित भाग में योगदान कर सकते हैं। राज्यपाल ने कहा, ’’ऐसे मंच के लिए बौद्धिक क्षमता की आवश्यकता होती है, जिसके लिए शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। शरीर स्वस्थ तभी रहेगा जब मन स्वस्थ होगा और स्वस्थ मन से भारत के विकास की आप कल्पना कर सकते हैं।’’ उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के वाक्य का स्मरण करवाया कि सपने वे होते हैं जो जागते हुए देखे जाएं। उन्होंने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को जो विषय दिए गए हैं, उनपर गहराई से विचार करें और गंभीरता से मन के भाव को देखें, तभी अपना सम्पूर्ण दे सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी, जो देवभूमि का हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अपने विचारों को इस तरह प्रस्तुत करें कि अन्य भी उनकी चर्चा करें। इससे पूर्व, माय भारत , हिमाचल प्रदेश, युवा मामले एवं खेल विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार तथा जिला यूथ अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने राज्यपाल का स्वागत एवं सम्मानित किया। श्री प्रदीप कुमार ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए प्रदेश स्तर पर चयनित प्रक्रिया और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम, 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को पहचानने, और उन्हें नीति, तकनीक, खेल, सतत विकास जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने का सशक्त मंच है। एन.एस.एस. की स्टेट नोडल अधिकारी डॉ सरोज भारद्वाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 की यात्रा माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित राष्ट्रव्यापी क्विज़ से प्रारम्भ हुई, जिसमें देश भर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने सहभागिता की। इनमें 2.5 लाख युवाओं को दस प्रमुख विषयों पर निबंध के लिए चयनित किया गया, जबकि 15000 प्रतिभागी राज्य-स्तरीय प्रस्तुतियों तक पहुंचे। पारंपरिक ट्रैक 677 जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता और पेंटिंग कैटेगरी में कुल 954 प्रतिभागियों ने नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया। 12 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समापन सत्र में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी. वर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री हितेश आजाद तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
शिमला , 08 जनवरी [ विशाल सूद ] ! राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां लोकभवन से ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’’ के लिए हिमाचल प्रदेश के चयनित प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से फ्लैग-ऑफ किया। हिमाचल प्रदेश से चयनित प्रतिभागी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग / यूथ फेस्टिवल-2026’’ में भाग लेंगे।
इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित मंच पर हिमाचल प्रदेश से 70 प्रतिभागी जिनमें 65 युवा एवं 5 एस्कॉर्ट शामिल हैं, राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।ये कार्यक्रम, 9 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर, राज्यपाल ने सभी यंग लीडर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतिस्पर्धा में अपने विचारों को दृढ़ता से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा हार या जीत अधिक मायने नहीं रखती बल्कि विचार हमेशा प्रभावित करते हैं, जो हमेशा स्मरण रहते हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ भी उन्हें सीख दी तथा कहा कि नशा न करने वाले युवा ही आगे बढ़कर विकसित भाग में योगदान कर सकते हैं।
राज्यपाल ने कहा, ’’ऐसे मंच के लिए बौद्धिक क्षमता की आवश्यकता होती है, जिसके लिए शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। शरीर स्वस्थ तभी रहेगा जब मन स्वस्थ होगा और स्वस्थ मन से भारत के विकास की आप कल्पना कर सकते हैं।’’ उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के वाक्य का स्मरण करवाया कि सपने वे होते हैं जो जागते हुए देखे जाएं।
उन्होंने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को जो विषय दिए गए हैं, उनपर गहराई से विचार करें और गंभीरता से मन के भाव को देखें, तभी अपना सम्पूर्ण दे सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी, जो देवभूमि का हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अपने विचारों को इस तरह प्रस्तुत करें कि अन्य भी उनकी चर्चा करें।
इससे पूर्व, माय भारत , हिमाचल प्रदेश, युवा मामले एवं खेल विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार तथा जिला यूथ अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने राज्यपाल का स्वागत एवं सम्मानित किया।
श्री प्रदीप कुमार ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए प्रदेश स्तर पर चयनित प्रक्रिया और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम, 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को पहचानने, और उन्हें नीति, तकनीक, खेल, सतत विकास जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने का सशक्त मंच है। एन.एस.एस. की स्टेट नोडल अधिकारी डॉ सरोज भारद्वाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 की यात्रा माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित राष्ट्रव्यापी क्विज़ से प्रारम्भ हुई, जिसमें देश भर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने सहभागिता की। इनमें 2.5 लाख युवाओं को दस प्रमुख विषयों पर निबंध के लिए चयनित किया गया, जबकि 15000 प्रतिभागी राज्य-स्तरीय प्रस्तुतियों तक पहुंचे। पारंपरिक ट्रैक 677 जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता और पेंटिंग कैटेगरी में कुल 954 प्रतिभागियों ने नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया। 12 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समापन सत्र में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी. वर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री हितेश आजाद तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -