- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 28 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने आज अपराह्न 3:30 बजे विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित याचिका समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें समिति सदस्य सतपाल सिंह सत्ती, चन्द्र शेखर तथा अनुराधा राणा शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पठानियां ने कहा कि आज की बैठक से पूर्व समिति के पास विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अभी तक 77 याचिकाएँ प्राप्त हुई हैं। जिसमें से समिति ने 21 याचिकाओं का निपटारा करते हुए याचिकाकर्ताओं को न्याय दिलाया है। पठानियां ने कहा कि इस समिति का गठन 28 वर्षों के उपरान्त किया गया है ताकि उन्हें जो न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटा सकते या जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं को त्वरित तथा मुफ्त न्याय मिल सके। पठानियां ने कहा कि विभागों में जिन अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हो रही है वह सादे कागज पर याचिका समिति के समक्ष अपना अभ्यावेदन दे सकते हैं। पठानियां ने कहा कि आज की बैठक से पूर्व जो 77 याचिकाएँ समिति के समक्ष अभ्यवेदन के रूप में प्राप्त हुई हैं उनमें शिक्षा विभाग से सम्बन्घित 19, राजस्व की 16, महिला एवं बाल विकास की 1, परिवहन की 1, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की 3, ग्रामीण बैंक की 5, जल शक्ति विभाग की 2, वन विभाग की 3, लोक निर्माण विभाग की 6 तथा अन्य विभागों से 21 याचिकाएँ प्राप्त हुई हैं जिसमें से 21 याचिकाओं का निपटारा किया जा चुका है जबकि 56 याचिकाएँ विचारधीन है। पठानियां ने कहा कि आज की बैठक में समिति के समक्ष विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 22 याचिकाएँ प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 6 याचिकाओं का निपटारा इस बैठक के दौरान समिति द्वारा किया गया है जबकि शेष 16 याचिकाएँ अभी भी समिति के समक्ष विचाराधीन हैं जिसके लिए आगामी बैठक में सम्बन्घित विभागीय अधिकारियों को विभागीय उत्तर उपलब्ध करवाने हेतु साक्ष्य के लिए बुलाया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -