- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 27 जनवरी [ विशाल सूद ] ! शिमला में हालिया बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शिमला शहर में दिन भर बारिश और बीच बीच में बर्फ के फाहे गिरे। जिन्हें देखकर पर्यटक चहकते हुए नजर आए जबकि कुफरी नारकंडा में बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच हजारों की संख्या में पर्यटक वाहनों के शिमला पहुंचने से शहर में ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। संभावित बर्फबारी और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सफल होता नजर नहीं आ रहा। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि करीब तीन वर्षों बाद राजधानी शिमला में भारी हिमपात देखने को मिला है, जिसका सीधा असर जनजीवन के साथ-साथ पर्यटकों की आमद पर भी पड़ा है। भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में प्रवेश से कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की समस्या सामने आई है। महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए अतिरिक्त मशीनरी और मजदूरों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि हालिया बर्फबारी के बाद शहर के सभी मुख्य मार्गों, इमरजेंसी सड़कों और पैदल रास्तों को खोल दिया गया है। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह बहाल कर दी गई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते शहर में पार्किंग की समस्या भी बनी हुई है। इसको लेकर नगर निगम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बेतरतीब पार्किंग पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
शिमला , 27 जनवरी [ विशाल सूद ] ! शिमला में हालिया बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शिमला शहर में दिन भर बारिश और बीच बीच में बर्फ के फाहे गिरे। जिन्हें देखकर पर्यटक चहकते हुए नजर आए जबकि कुफरी नारकंडा में बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच हजारों की संख्या में पर्यटक वाहनों के शिमला पहुंचने से शहर में ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। संभावित बर्फबारी और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सफल होता नजर नहीं आ रहा।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि करीब तीन वर्षों बाद राजधानी शिमला में भारी हिमपात देखने को मिला है, जिसका सीधा असर जनजीवन के साथ-साथ पर्यटकों की आमद पर भी पड़ा है। भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में प्रवेश से कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की समस्या सामने आई है। महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए अतिरिक्त मशीनरी और मजदूरों की भी तैनाती की गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने जानकारी दी कि हालिया बर्फबारी के बाद शहर के सभी मुख्य मार्गों, इमरजेंसी सड़कों और पैदल रास्तों को खोल दिया गया है। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह बहाल कर दी गई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते शहर में पार्किंग की समस्या भी बनी हुई है। इसको लेकर नगर निगम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बेतरतीब पार्किंग पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -