- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 16 मई [ विशाल सूद ] ! शिमला नगर निगम द्वारा शहर में दुकानों की नए सिरे से लीज करवाने के नियमो से शहर के व्यापारी भड़क गए है ओर पुराने नियमो पर लीज रिन्यू करवाने की मांग कर रहे है। शुक्रवार को शिमला व्यापारमंडल का प्रतिनिधि मंडल शहरी विधायक हरीश जनारथा से मिला ओर लीज के नियमो में राहत दिलवाने की गुहार लगाई। वही शहरी विधायक हरीश जनारथा ने नगर निगम के आयुक्त से इस मामले को लेकर बात की ओर लोगो को नए नियम में राहत देने को कहा। यही नही विधायक हरीश जनारथा इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन भी व्यापारियों को दिया। शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा नगर निगम की जो शहर में काफी दुकानें है जो लीज पर दी गई है । कई लोग 70 सालो से लीज पर बैठे है लेकिन अब नगर निगम ने लीज नियमो में बदलाव किया है जिसमे शर्ते काफी लगाई गई। इसको लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल मिला है इसको लेकर आयुक्त से बात की गई और इसमें दुकानदारों से एफिडेविट के आधार पर लीज को रन्यू करने को कहा गया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। वही शहर में तहबाजारियों के मामले में हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में तहबाजारियों के लिए जगह चिन्हित की गई है। उसके अलावा तहबाजारी नही बैठ सकते है। शहर में कहा तहबाजारी को बसाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही आजीविका भवन में भी दुकाने खाली है तो वहां पर इन्हें बसाया जाएगा। शिमला शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि शहर में नहीं पार्किंग बनाई जा रही है जिससे शिमला में पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
शिमला , 16 मई [ विशाल सूद ] ! शिमला नगर निगम द्वारा शहर में दुकानों की नए सिरे से लीज करवाने के नियमो से शहर के व्यापारी भड़क गए है ओर पुराने नियमो पर लीज रिन्यू करवाने की मांग कर रहे है। शुक्रवार को शिमला व्यापारमंडल का प्रतिनिधि मंडल शहरी विधायक हरीश जनारथा से मिला ओर लीज के नियमो में राहत दिलवाने की गुहार लगाई।
वही शहरी विधायक हरीश जनारथा ने नगर निगम के आयुक्त से इस मामले को लेकर बात की ओर लोगो को नए नियम में राहत देने को कहा। यही नही विधायक हरीश जनारथा इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन भी व्यापारियों को दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा नगर निगम की जो शहर में काफी दुकानें है जो लीज पर दी गई है । कई लोग 70 सालो से लीज पर बैठे है लेकिन अब नगर निगम ने लीज नियमो में बदलाव किया है जिसमे शर्ते काफी लगाई गई। इसको लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल मिला है इसको लेकर आयुक्त से बात की गई और इसमें दुकानदारों से एफिडेविट के आधार पर लीज को रन्यू करने को कहा गया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे।
वही शहर में तहबाजारियों के मामले में हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में तहबाजारियों के लिए जगह चिन्हित की गई है। उसके अलावा तहबाजारी नही बैठ सकते है। शहर में कहा तहबाजारी को बसाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही आजीविका भवन में भी दुकाने खाली है तो वहां पर इन्हें बसाया जाएगा।
शिमला शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि शहर में नहीं पार्किंग बनाई जा रही है जिससे शिमला में पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -