
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 13 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! ग्रीन स्पर्श फाउंडेशन की ओर से बद्दी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी, नगर परिषद परवाणू के चेयरमैन निशा शर्मा, समाजसेवी बिंदु बख्शी, महिला थाना बद्दी की आरक्षी दीक्षा, निजी विवि की प्रो. सुषमा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था की ओर सम्मानित किया। संस्था के निदेशक वीरेंद्र झाकड़ ने उन्हें कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं वर्तमान पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।एक महिला का शिक्षित होने एक परिवार को साक्षर बनाना होता। जिस घर में महिला शिक्षित होगी वह अपने बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति जागरूक करेगी। संस्था की ओर जो सम्मानित की गई महिलाओं ने अपने अनुभव अन्य महिलाओं को साथ साझा किए। इस मौके पर समीना, स्वाति, मोनिका, कविता, बद्दी डब्ल्यू टीसी कालेज के प्रभारी अमनदीप सिंह भी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 13 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! ग्रीन स्पर्श फाउंडेशन की ओर से बद्दी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी, नगर परिषद परवाणू के चेयरमैन निशा शर्मा, समाजसेवी बिंदु बख्शी, महिला थाना बद्दी की आरक्षी दीक्षा, निजी विवि की प्रो. सुषमा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था की ओर सम्मानित किया।
संस्था के निदेशक वीरेंद्र झाकड़ ने उन्हें कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं वर्तमान पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।एक महिला का शिक्षित होने एक परिवार को साक्षर बनाना होता। जिस घर में महिला शिक्षित होगी वह अपने बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति जागरूक करेगी। संस्था की ओर जो सम्मानित की गई महिलाओं ने अपने अनुभव अन्य महिलाओं को साथ साझा किए। इस मौके पर समीना, स्वाति, मोनिका, कविता, बद्दी डब्ल्यू टीसी कालेज के प्रभारी अमनदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -