
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 14 जुलाई [ विशाल सूद ] ! पीड़ित मानवता की सेवा में सिख समुदाय सदा से पहलीं पक्ति मे खडा रहता है। कोरोना काॅल हो या फिर 2023 की त्रासदी या अब फिर से मंडी जिला में मानसून से हुई त्रासदी । गुरुद्वारा सिंह सभा ने खुले दिल से पीड़ित मानवता की सेवा की है। आज भी सिंह सभा सपरून ने सभी के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून से राशन का एक ट्रक मंडी जिला के रवाना किया है। जो कि वहां पर उजड़े परिवारों को राषन देगा । यह ट्रक मंडी गुरुद्वारा में जायेगा जहां से राशन पात्र लोगों को बांटा जाएगा । सर्वत के भले की अरदास के बाद इस राषन से भरे ट्रक को रवाना किया गया है। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के सभी सदस्य उपस्थित रहे । गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह पुंज ने बताया कि गुरुद्वारा सिंह सभा ने सभी के सहयोग से मंडी में पीडित मानवता की सेवा के लिए राषन एकत्र किया । जिसे की विधिवत सभी के भले की अरदास करते हुए मंडी के लिए भेजा गया है। ताकि इस त्रासदी में उजडे परिवारों को दो वक्त की रोटी सहजता से मिल सके।
सोलन , 14 जुलाई [ विशाल सूद ] ! पीड़ित मानवता की सेवा में सिख समुदाय सदा से पहलीं पक्ति मे खडा रहता है। कोरोना काॅल हो या फिर 2023 की त्रासदी या अब फिर से मंडी जिला में मानसून से हुई त्रासदी । गुरुद्वारा सिंह सभा ने खुले दिल से पीड़ित मानवता की सेवा की है। आज भी सिंह सभा सपरून ने सभी के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून से राशन का एक ट्रक मंडी जिला के रवाना किया है। जो कि वहां पर उजड़े परिवारों को राषन देगा ।
यह ट्रक मंडी गुरुद्वारा में जायेगा जहां से राशन पात्र लोगों को बांटा जाएगा । सर्वत के भले की अरदास के बाद इस राषन से भरे ट्रक को रवाना किया गया है। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह पुंज ने बताया कि गुरुद्वारा सिंह सभा ने सभी के सहयोग से मंडी में पीडित मानवता की सेवा के लिए राषन एकत्र किया । जिसे की विधिवत सभी के भले की अरदास करते हुए मंडी के लिए भेजा गया है। ताकि इस त्रासदी में उजडे परिवारों को दो वक्त की रोटी सहजता से मिल सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -