
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 05 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी साई रोड पर वर्धमान चौक के समीप भूपनगर स्थित ऐतिहासिक जगदी जोत बाबा जवाहर सिंह जी महाराज तीर्थ स्थल में रविवार को विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य समझा। दरबार के प्रबंधक तारा चंद चौधरी व मुख्य पुजारी राजिन्दर कोठारी ने बताया कि इस आयोजन में धर्मपुर,थाना, धखडू माजरा, लेही, गुल्लरवाला, कड़ुआना, डोरिया, भटोली,भूपनगर व आसपास के गांव के लोगों का विशेष सहयोग रहा। सुबह 10 बजे झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के बाद अखंड पाठ का भोग डाला गया उसके पश्चात देर शाम भंडारा चलता रहा।इस अवसर पर बांकु राम शर्मा, महेंद्र शर्मा, प्रेम चौधरी, कमल चंद, राम मूर्ति चंदेल, लछछी राम, तरसेम लाल, तारा चंद चौधरी, अशोक धर्मपुरी, सत पाल, नरेश पंच, राजिंदर कोठारी, तारा चंद चौधरी, गुरचरण, गुरनाम, पवन शर्मा, राम लोक, गुरबक्षा, रोहित गुरु, तरसेम लाल,राकेश, धर्मपाल धीमान सहित बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 05 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी साई रोड पर वर्धमान चौक के समीप भूपनगर स्थित ऐतिहासिक जगदी जोत बाबा जवाहर सिंह जी महाराज तीर्थ स्थल में रविवार को विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य समझा।
दरबार के प्रबंधक तारा चंद चौधरी व मुख्य पुजारी राजिन्दर कोठारी ने बताया कि इस आयोजन में धर्मपुर,थाना, धखडू माजरा, लेही, गुल्लरवाला, कड़ुआना, डोरिया, भटोली,भूपनगर व आसपास के गांव के लोगों का विशेष सहयोग रहा। सुबह 10 बजे झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के बाद अखंड पाठ का भोग डाला गया उसके पश्चात देर शाम भंडारा चलता रहा।इस अवसर पर बांकु राम शर्मा, महेंद्र शर्मा, प्रेम चौधरी, कमल चंद, राम मूर्ति चंदेल, लछछी राम, तरसेम लाल, तारा चंद चौधरी, अशोक धर्मपुरी, सत पाल, नरेश पंच, राजिंदर कोठारी, तारा चंद चौधरी, गुरचरण, गुरनाम, पवन शर्मा, राम लोक, गुरबक्षा, रोहित गुरु, तरसेम लाल,राकेश, धर्मपाल धीमान सहित बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -