- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,18 जून [ पंकज गोल्डी ] ! सेवा भारती हिमाचल द्वारा करसोग जिला के अंतर्गत नेरी तहसील में जरल गांव में हुकुमचंद और डाबर सिंह के घर आगजनी होने पर उनका सब कुछ नष्ट हुआ हमने सेवा भारती की तरफ से उनको राहत सामग्री पहुंचाई। इस अवसर पर सेवा भारती प्रांत की ओर से राजकमल कार्यालय प्रमुख और राज्य संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर उपस्थित हुए । खंड की ओर सेवा भारती विस्तारक सुशील कुमार, सेवा भारती के स्थानीय कार्यकर्ता राजू, दिनेश , जतिन, छवि राम , पुनीत कुमार भी साथ रहे उनके सहयोग से सेवा भारती ने वह सामान पीड़ीत परिवार तक पहुंचाया। संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर ने प्रांत कार्यालय बददी में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती पूरे देश के साथ साथ हिमाचल में एक मात्र ऐसी संस्था है जो कि पात्र व जरुतमंद तथा अभाव ग्रस्त लोगों तक आपदा में बिना भेदभाव राहत पहुंचाती है। उन्होने प्रदेश के लोगों से आहवान किया वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडकर जरुरतमंद लोगों की मदद में सहभागी बनें। आप तन मन धन से जिस प्रकार भी योगदान दे सकते हैं वो सेवा भारती की स्थानीय इकाई को जरुर करें और आपका यह सहयोग सौ फीसदी अभावग्रस्त व जरुतरमंदों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
सोलन ,18 जून [ पंकज गोल्डी ] ! सेवा भारती हिमाचल द्वारा करसोग जिला के अंतर्गत नेरी तहसील में जरल गांव में हुकुमचंद और डाबर सिंह के घर आगजनी होने पर उनका सब कुछ नष्ट हुआ हमने सेवा भारती की तरफ से उनको राहत सामग्री पहुंचाई। इस अवसर पर सेवा भारती प्रांत की ओर से राजकमल कार्यालय प्रमुख और राज्य संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर उपस्थित हुए । खंड की ओर सेवा भारती विस्तारक सुशील कुमार, सेवा भारती के स्थानीय कार्यकर्ता राजू, दिनेश , जतिन, छवि राम , पुनीत कुमार भी साथ रहे उनके सहयोग से सेवा भारती ने वह सामान पीड़ीत परिवार तक पहुंचाया। संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर ने प्रांत कार्यालय बददी में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती पूरे देश के साथ साथ हिमाचल में एक मात्र ऐसी संस्था है जो कि पात्र व जरुतमंद तथा अभाव ग्रस्त लोगों तक आपदा में बिना भेदभाव राहत पहुंचाती है।
उन्होने प्रदेश के लोगों से आहवान किया वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडकर जरुरतमंद लोगों की मदद में सहभागी बनें। आप तन मन धन से जिस प्रकार भी योगदान दे सकते हैं वो सेवा भारती की स्थानीय इकाई को जरुर करें और आपका यह सहयोग सौ फीसदी अभावग्रस्त व जरुतरमंदों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
                                                                                        
                                                                                        
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
                                                                                
                                                                                
                                                                                
                                                                                
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -