
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,[ बद्दी ] 13 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! गुर्जर कल्याण परिषद सभा की बैठक लेमन ट्री भूड़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दीवान चंद चौधरी की देखरेख में हुई। जिसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी को चुना गया। जिसमे की चेयरमैन भगवान दास चौधरी, अध्यक्ष हरी चंद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन चौधरी , उपाध्यक्ष विक्रम भड़ाना, महासचिव कमल काठा, सह सचिव सुरेन्द्र चौधरी, कैशियर गुरप्रताप सिंह, सह कैशियर शिव चौधरी,,मीडिया प्रभारी हरदेव छावडी, सलाहकार शिवराम चौधरी,संजीव कुमार,गोपाल चौधरी,देवराज चौधरी को चुना गया। यह नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को सर्व सहमति से चुना गया है और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और अपने समाज के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रण लिया अगली बैठक 26 मार्च दिन रविवार को शाम 4 बजे अपेक्स होटल भूड़ में होगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,[ बद्दी ] 13 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! गुर्जर कल्याण परिषद सभा की बैठक लेमन ट्री भूड़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दीवान चंद चौधरी की देखरेख में हुई। जिसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी को चुना गया।
जिसमे की चेयरमैन भगवान दास चौधरी, अध्यक्ष हरी चंद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन चौधरी , उपाध्यक्ष विक्रम भड़ाना, महासचिव कमल काठा, सह सचिव सुरेन्द्र चौधरी, कैशियर गुरप्रताप सिंह, सह कैशियर शिव चौधरी,,मीडिया प्रभारी हरदेव छावडी, सलाहकार शिवराम चौधरी,संजीव कुमार,गोपाल चौधरी,देवराज चौधरी को चुना गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यह नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को सर्व सहमति से चुना गया है और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और अपने समाज के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रण लिया अगली बैठक 26 मार्च दिन रविवार को शाम 4 बजे अपेक्स होटल भूड़ में होगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -