
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 29 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी में राम परिवार व विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार को जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत श्री जीवन गिरी जी के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की गई व साथ लगते गांवों के लोगों को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम व भंडारे का न्योता दिया गया । जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान हरबंस ठाकुर ने बताया कि यह नगर परिक्रमा हनुमान मंदिर झाड़माजरी से शुरू हुई व बस स्टैंड झाड़माजरी होते हुए छाती पूरा, लक्कड़ डिपो, होते हुए एलेंबिक चौंक व पलांखवाला होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहूंची। उन्होंने बताया कि 30 मई को मंदिर प्रांगण में राम परिवार व विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाएगी व उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 28 मार्च रात को गौतम एंड पार्टी पिंजौर वालों ने रात 12 बजे तक हनुमान जी की चौकी लगाई व सुंदरकांड समेत भगवान हनुमान जी की अनेक लीलाओं के बारे में बताया व विशाल झांकियां भी निकाली। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 29 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी में राम परिवार व विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार को जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत श्री जीवन गिरी जी के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की गई व साथ लगते गांवों के लोगों को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम व भंडारे का न्योता दिया गया ।
जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान हरबंस ठाकुर ने बताया कि यह नगर परिक्रमा हनुमान मंदिर झाड़माजरी से शुरू हुई व बस स्टैंड झाड़माजरी होते हुए छाती पूरा, लक्कड़ डिपो, होते हुए एलेंबिक चौंक व पलांखवाला होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहूंची। उन्होंने बताया कि 30 मई को मंदिर प्रांगण में राम परिवार व विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाएगी व उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इससे पहले 28 मार्च रात को गौतम एंड पार्टी पिंजौर वालों ने रात 12 बजे तक हनुमान जी की चौकी लगाई व सुंदरकांड समेत भगवान हनुमान जी की अनेक लीलाओं के बारे में बताया व विशाल झांकियां भी निकाली।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -