
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] ! रोड सेफटी क्लब बददी की बैठक सोमवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एएसपी रमेश शर्मा उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एस.डी.एम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल व डी.एस.पी प्रियंक गुप्ता शामिल हुए। बैठक का संचालन थाना प्रभारी बददी राकेश रॉय ने किया। बैठक में बददी एरिया के व्यापार मंडलों, सामाजिक, औद्योगिक संस्थाओं के अलावा ट्रांसपोर्ट यूनियनों व विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में साई रोड पर लगने वाले जाम व रेहडी फहडी को हटाने का मुददा प्रमुखता से गूंजा। व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह व जिला प्रधान संजीव कौशल ने कहा कि आज बददी जामनगर बनकर रह गया है जिस पर प्रशासन विचार करे। वी.आर.पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अंशी भनोट ने कहा कि हाऊसिंंग बोर्ड फेस दो के मोड को चौडा किया जाए और हिमुडा द्वारा बनाए गेटों को तोडा जाए क्योंकि इस कारण से विभिन्न स्कूलों की बसें वहां फंसी रहती है। किसान पेयजल के संयोजक आर.एस ठाकुर ने कहा कि शीतलपुर रोड पर अवैध तौर पर ट्रकों की पार्किंग होती है जिससे सडक तंग हो गई जबकि प्रशासन इनको सनसिटी रोड पार्किंग पर खडा करने की व्यवस्था करे। बद्दी साई रोड पर ट्रकों व अन्य कामर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी क्योंकि इससे बाजार में जाम लगता है। ट्रकों की एंट्री सिक्का होटल व अनपूर्णा होटल या गैस प्लांट से करने की मांग उठाई गई ताकि साई रोड पर ज्यादा दबाव न हो। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने वर्धमान चौक पर रोजाना लगने वाले जाम की तरफ ध्यानाकर्षित किया और कहा कि इस चौक को चौडा किया जाना जरुरी है। यहां पर अवैध तौर पर सडक पर ही सब्जी मंडी लग रही है। हरिओम योगा सोसाईटी के प्रधान डा. श्रीकंात शर्मा रोटरी चौक को त्रिकोण से गोल करने का सुझाव दिया। बसंती बाग के मुहाने पर लगनी वाली रेहडियों से एंट्री तंग हो गई है जिस पर कार्यवाही की मांग उठी। मान सिंह व सुषमा ने संडोली बाईपास पर ट्रकों की हो रही अवैध पार्किंग हटाने की मांग उठाई क्योंकि यह सडक बहुत तंग कर दी गई है। संजीव कौशल ने लापरवाह ट्रैक्टर चालकों की जांच की मांग दोहराई व वहीं लघु उद्योग भारती प्रधान अशोक राणा ने मानपुरा चौक पर सिपाही तैनात करने बारे तो गत्ता उद्योग संघ प्रधान हेमराज चौधरी ने मलकूजरा मोपरपैन रोड पर लगने वाले जाम की मांग उठाई वहीं टोल बैरियर बददी से दो प्वाईंट एक्जिट के लिए बनाने की मांग रखी। टैक्सी यूनियन के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने टोल टैक्स ज्यादा वसूलने का आरोप जडा। ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्यों सो रही है और अगर वो चाहे तो शहर से कब्जे उठा सकती है और वहां पार्किंग बनाए। उन्होने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा पुलिस द्वारा भविष्य में लिए जाने वाले दूरगामी निर्णयों में पूरा सहयोग दिया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि हमारे ट्रक आईडल पार्किंग में ही खडे हों। राजपूत सभा के प्रधान ईश्वर ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन गलत काम करने वालों से सख्ती से निबटे हम आपके साथ हैं। बैठक के बाद एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने कहा कि जो भी समस्याएं और सुझाए आए हैं उनका चरणबद्व तरीके से निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए किसी एक को ब्लेम करना गलत है। कोई पक्ष ठीक हो सकता तो दूसरे की भी सुनी जानी चाहिए। हम पुलिस से मिलकर आगे की जरुरी कार्यवाही करेंगे। अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार आम जन मानस से रुबरु हुए मुख्य अतिथि एएसपी बददी रमेश शर्मा ने कहा कि हम इन मुददों पर अन्य सरकारी विभागों नगर पालिक, बीबीएनडीए , लोक निर्माण विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास का खाका खीचेंगे और देंखेंग कि कहां क्या क्या हो सकता है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से बनाने के लिए कुछ मार्ग वन वे किए जाएंगे। वन वे करने से लोग सलीकें से चलेंगे तो हबडा दबडी नहीं मचेगी। एक दूसरे से आगे निकलने की होड में हम दूसरों के लिए मुसीबत बनते हैं। बैठक में ट्रक यूनियन प्रधान हरभजन चौधरी, उपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, रोड सेफटी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सुषमा ठाकुर, ललित कुमार, दीपक शर्मा, मजीत सिंह, अंकित शर्मा, पवन, संजीव गुप्ता,अशोक राणा, मुनीश ठाकुर, हरी सिंह, भजन सिंह,राज किशोर, नरेंदर सिंह, संजीव कौशल,जोगिन्दर कुमार, हितेश जैन,मान सिंह, हेमराज चौधरी,राकेश राज, अखिल मोहन अग्रवाल, मनु शर्मा, संदीप कुमार, श्रीकांत शर्मा, शंकर लाल, सुभाष भटट, ऋषि ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर सहित पुलिस स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] ! रोड सेफटी क्लब बददी की बैठक सोमवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एएसपी रमेश शर्मा उपस्थित हुए।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर एस.डी.एम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल व डी.एस.पी प्रियंक गुप्ता शामिल हुए। बैठक का संचालन थाना प्रभारी बददी राकेश रॉय ने किया। बैठक में बददी एरिया के व्यापार मंडलों, सामाजिक, औद्योगिक संस्थाओं के अलावा ट्रांसपोर्ट यूनियनों व विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक में साई रोड पर लगने वाले जाम व रेहडी फहडी को हटाने का मुददा प्रमुखता से गूंजा। व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह व जिला प्रधान संजीव कौशल ने कहा कि आज बददी जामनगर बनकर रह गया है जिस पर प्रशासन विचार करे।
वी.आर.पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अंशी भनोट ने कहा कि हाऊसिंंग बोर्ड फेस दो के मोड को चौडा किया जाए और हिमुडा द्वारा बनाए गेटों को तोडा जाए क्योंकि इस कारण से विभिन्न स्कूलों की बसें वहां फंसी रहती है। किसान पेयजल के संयोजक आर.एस ठाकुर ने कहा कि शीतलपुर रोड पर अवैध तौर पर ट्रकों की पार्किंग होती है जिससे सडक तंग हो गई जबकि प्रशासन इनको सनसिटी रोड पार्किंग पर खडा करने की व्यवस्था करे।
बद्दी साई रोड पर ट्रकों व अन्य कामर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी क्योंकि इससे बाजार में जाम लगता है। ट्रकों की एंट्री सिक्का होटल व अनपूर्णा होटल या गैस प्लांट से करने की मांग उठाई गई ताकि साई रोड पर ज्यादा दबाव न हो। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने वर्धमान चौक पर रोजाना लगने वाले जाम की तरफ ध्यानाकर्षित किया और कहा कि इस चौक को चौडा किया जाना जरुरी है।
यहां पर अवैध तौर पर सडक पर ही सब्जी मंडी लग रही है। हरिओम योगा सोसाईटी के प्रधान डा. श्रीकंात शर्मा रोटरी चौक को त्रिकोण से गोल करने का सुझाव दिया। बसंती बाग के मुहाने पर लगनी वाली रेहडियों से एंट्री तंग हो गई है जिस पर कार्यवाही की मांग उठी। मान सिंह व सुषमा ने संडोली बाईपास पर ट्रकों की हो रही अवैध पार्किंग हटाने की मांग उठाई क्योंकि यह सडक बहुत तंग कर दी गई है।
संजीव कौशल ने लापरवाह ट्रैक्टर चालकों की जांच की मांग दोहराई व वहीं लघु उद्योग भारती प्रधान अशोक राणा ने मानपुरा चौक पर सिपाही तैनात करने बारे तो गत्ता उद्योग संघ प्रधान हेमराज चौधरी ने मलकूजरा मोपरपैन रोड पर लगने वाले जाम की मांग उठाई वहीं टोल बैरियर बददी से दो प्वाईंट एक्जिट के लिए बनाने की मांग रखी।
टैक्सी यूनियन के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने टोल टैक्स ज्यादा वसूलने का आरोप जडा। ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्यों सो रही है और अगर वो चाहे तो शहर से कब्जे उठा सकती है और वहां पार्किंग बनाए। उन्होने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा पुलिस द्वारा भविष्य में लिए जाने वाले दूरगामी निर्णयों में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
हम कोशिश करेंगे कि हमारे ट्रक आईडल पार्किंग में ही खडे हों। राजपूत सभा के प्रधान ईश्वर ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन गलत काम करने वालों से सख्ती से निबटे हम आपके साथ हैं।
बैठक के बाद एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने कहा कि जो भी समस्याएं और सुझाए आए हैं उनका चरणबद्व तरीके से निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए किसी एक को ब्लेम करना गलत है। कोई पक्ष ठीक हो सकता तो दूसरे की भी सुनी जानी चाहिए। हम पुलिस से मिलकर आगे की जरुरी कार्यवाही करेंगे।
अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार आम जन मानस से रुबरु हुए मुख्य अतिथि एएसपी बददी रमेश शर्मा ने कहा कि हम इन मुददों पर अन्य सरकारी विभागों नगर पालिक, बीबीएनडीए , लोक निर्माण विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास का खाका खीचेंगे और देंखेंग कि कहां क्या क्या हो सकता है।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से बनाने के लिए कुछ मार्ग वन वे किए जाएंगे। वन वे करने से लोग सलीकें से चलेंगे तो हबडा दबडी नहीं मचेगी। एक दूसरे से आगे निकलने की होड में हम दूसरों के लिए मुसीबत बनते हैं।
बैठक में ट्रक यूनियन प्रधान हरभजन चौधरी, उपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, रोड सेफटी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सुषमा ठाकुर, ललित कुमार, दीपक शर्मा, मजीत सिंह, अंकित शर्मा, पवन, संजीव गुप्ता,अशोक राणा, मुनीश ठाकुर, हरी सिंह, भजन सिंह,राज किशोर, नरेंदर सिंह, संजीव कौशल,जोगिन्दर कुमार, हितेश जैन,मान सिंह, हेमराज चौधरी,राकेश राज, अखिल मोहन अग्रवाल, मनु शर्मा, संदीप कुमार, श्रीकांत शर्मा, शंकर लाल, सुभाष भटट, ऋषि ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर सहित पुलिस स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -