
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,17 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! अपने हिमाचल प्रवास पर निकले देश के सबसे बड़े लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश जी भाई एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे। उनके बद्दी पहुंचने पर लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई व बरोटीवाला चैप्टर ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रकाश जी भाई ने कहा कि अतीत में दुनिया की जीडीपी में 24 फीसदी हिस्सेदारी भारत की थी और युगों युगों से व्यापार में भारत का डंका पूरे विश्व में बजता आया है। अभी भी हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए अथक प्रयासों की जरूरत है। गुणवत्ता भारत के लोगों में डीएनए में है जिसके चलते आज विश्व की मल्टीनेशनल कंपनियों, साइंस, स्पेस, चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय अग्रिम पंक्ति में हैं। हमें अपने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करके रोजगार उन्मुखी बनाना है। प्रकाश जी भाई ने कहा कि एकता में शक्ति होती है और संगठन का विस्तार करके संगठन को बड़ा बनाना अति आवश्यक है। अगर हमारा संगठन बड़ा है तो ही सरकारों के कानों तक आवाज पहुंचती है और सरकार सुनती है। उन्होंने कहा कि आज लघु उद्योग भारती देश का सबसे बड़ा संगठन है जो उद्योगपतियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा रहा है। वहीं इस दौरान लघु उद्योग भारती के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष हरबंस पटियाल और बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान ने संगठन की गतिविधियों और कामकाज का जायजा संगठन मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के हिमाचल प्रभारी विक्रम विंदल, प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल, महामंत्री संजीव शर्मा, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, उपाध्यक्ष सोमनाथ पाल, महासचिव पीयूष, कोषाध्यक्ष हमीश मग्गू, आशीष अग्रवाल समेत लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,17 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! अपने हिमाचल प्रवास पर निकले देश के सबसे बड़े लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश जी भाई एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे। उनके बद्दी पहुंचने पर लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई व बरोटीवाला चैप्टर ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रकाश जी भाई ने कहा कि अतीत में दुनिया की जीडीपी में 24 फीसदी हिस्सेदारी भारत की थी और युगों युगों से व्यापार में भारत का डंका पूरे विश्व में बजता आया है। अभी भी हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए अथक प्रयासों की जरूरत है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गुणवत्ता भारत के लोगों में डीएनए में है जिसके चलते आज विश्व की मल्टीनेशनल कंपनियों, साइंस, स्पेस, चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय अग्रिम पंक्ति में हैं। हमें अपने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करके रोजगार उन्मुखी बनाना है। प्रकाश जी भाई ने कहा कि एकता में शक्ति होती है और संगठन का विस्तार करके संगठन को बड़ा बनाना अति आवश्यक है। अगर हमारा संगठन बड़ा है तो ही सरकारों के कानों तक आवाज पहुंचती है और सरकार सुनती है। उन्होंने कहा कि आज लघु उद्योग भारती देश का सबसे बड़ा संगठन है जो उद्योगपतियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा रहा है।
वहीं इस दौरान लघु उद्योग भारती के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष हरबंस पटियाल और बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान ने संगठन की गतिविधियों और कामकाज का जायजा संगठन मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के हिमाचल प्रभारी विक्रम विंदल, प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल, महामंत्री संजीव शर्मा, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, उपाध्यक्ष सोमनाथ पाल, महासचिव पीयूष, कोषाध्यक्ष हमीश मग्गू, आशीष अग्रवाल समेत लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -