
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 21 मई [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश के सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. को कि पूरे देश में केबल फार्मा हब के रूप में जाना जाता था परन्तु अब इस क्षेत्र से हर साल सैकड़ों युवा विभिन्न क्षेत्र में अपना लोहा मनवा कर बी.बी.एन. क्षेत्र का नाम पूरे देश में ऊंचा कर रहे हैं। इस क्षेत्र ने देश व प्रदेश को आई.ए.एस., एच.ए.एस., इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक व हजारों सैनिक दिए हैं। इसी कड़ी में बद्दी के अजितेश बिंदल पुत्र श्री विक्रम बिंदल ने भारत के चौथे बड़े बिजनेस स्कूल से एम.बी.ए. की डिग्री हासिल कर जहां क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है वहीं पे.टी.एम. ने हाथों-हाथ इस युवा का 35 लाख रुपए का सालाना पैकेज देकर अपनी कंपनी में विशेष जगह दी है। अजितेश बिंदल ने 10+2 की परीक्षा बी.एल. सेंट्रल स्कूल सोलन से पास की व बीटेक मैकेनिकल की डिग्री थापर इंस्टीट्यूट पटियाला से हासिल की। वहीं एम.बी.ए. देश के चौथे बड़े डी. स्कूल एस.पी.जे.एम.आई.आर. से की है। अजितेश का सपना स्वयं को व्यापारिक क्षेत्र में सुदृढ़ कर देश , प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में स्वरोजगार को अपनाकर स्वयं का व देश के विकास की और अग्रसर करना है।
सोलन [ बद्दी ] , 21 मई [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश के सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. को कि पूरे देश में केबल फार्मा हब के रूप में जाना जाता था परन्तु अब इस क्षेत्र से हर साल सैकड़ों युवा विभिन्न क्षेत्र में अपना लोहा मनवा कर बी.बी.एन. क्षेत्र का नाम पूरे देश में ऊंचा कर रहे हैं।
इस क्षेत्र ने देश व प्रदेश को आई.ए.एस., एच.ए.एस., इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक व हजारों सैनिक दिए हैं। इसी कड़ी में बद्दी के अजितेश बिंदल पुत्र श्री विक्रम बिंदल ने भारत के चौथे बड़े बिजनेस स्कूल से एम.बी.ए. की डिग्री हासिल कर जहां क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है वहीं पे.टी.एम. ने हाथों-हाथ इस युवा का 35 लाख रुपए का सालाना पैकेज देकर अपनी कंपनी में विशेष जगह दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अजितेश बिंदल ने 10+2 की परीक्षा बी.एल. सेंट्रल स्कूल सोलन से पास की व बीटेक मैकेनिकल की डिग्री थापर इंस्टीट्यूट पटियाला से हासिल की। वहीं एम.बी.ए. देश के चौथे बड़े डी. स्कूल एस.पी.जे.एम.आई.आर. से की है।
अजितेश का सपना स्वयं को व्यापारिक क्षेत्र में सुदृढ़ कर देश , प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में स्वरोजगार को अपनाकर स्वयं का व देश के विकास की और अग्रसर करना है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -