- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 04 मई [ शिवानी ] ! पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग, की बग्गा से भरमौर तक बहुत ही खस्ताहालत है। कुछ महीने पहले भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ था, लेकिन विभाग ने इस रोड की जरा भी सुध नहीं ली, और जब भी बारिश शुरू होती है, भूस्खलन शुरू हो जाता है। आपको बता दें विश्व विख्यात मणिमहेश मेला भी एक दो महीने में शुरू होने वाला है, और रोड की हालत खस्ता बनी हुई है। कुछ महीने पहले वारिश से बत्ती हट्टी नामक स्थान पर भूस्खलन से डंगा गिरा था, और आजतक इस जगह की विभाग ने सुध नहीं ली, और आज उसी जगह पर भूस्खलन हो रहा है, और रोड को खतरा बन रहा है, आप वीडियो में साफ देख सकते हैं। पूर्व प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि एनएच विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी कानों तक अभी तक जूं नहीं रेंगी। उन्होंने बताया कि किसी समय भी यहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इस जगह के साथ ही रावी नदी बह रही है, उन्होंने पुनः विभाग से आग्रह किया है कि समय रहते इस जगह की विभाग सुध ले और इस डंगे को लगवाए ताकि कोई इस जगह हादसा न हो। वहीं एनएच विभाग के अधिशाषी अभियंता मीत सिंह ठाकुर से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस जगह का मुआयना कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
चम्बा , 04 मई [ शिवानी ] ! पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग, की बग्गा से भरमौर तक बहुत ही खस्ताहालत है। कुछ महीने पहले भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ था, लेकिन विभाग ने इस रोड की जरा भी सुध नहीं ली, और जब भी बारिश शुरू होती है, भूस्खलन शुरू हो जाता है।
आपको बता दें विश्व विख्यात मणिमहेश मेला भी एक दो महीने में शुरू होने वाला है, और रोड की हालत खस्ता बनी हुई है। कुछ महीने पहले वारिश से बत्ती हट्टी नामक स्थान पर भूस्खलन से डंगा गिरा था, और आजतक इस जगह की विभाग ने सुध नहीं ली, और आज उसी जगह पर भूस्खलन हो रहा है, और रोड को खतरा बन रहा है, आप वीडियो में साफ देख सकते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पूर्व प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि एनएच विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी कानों तक अभी तक जूं नहीं रेंगी। उन्होंने बताया कि किसी समय भी यहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इस जगह के साथ ही रावी नदी बह रही है, उन्होंने पुनः विभाग से आग्रह किया है कि समय रहते इस जगह की विभाग सुध ले और इस डंगे को लगवाए ताकि कोई इस जगह हादसा न हो।
वहीं एनएच विभाग के अधिशाषी अभियंता मीत सिंह ठाकुर से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस जगह का मुआयना कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -