ठियोग के फागू में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल रहे मुख्य वक्ता
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 26 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के फागू में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कटवाल ने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1705 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वज़ीर खान द्वारा इन मासूम साहिबजादों को इस्लाम धर्म न अपनाने के कारण जीवित दीवार में चुनवा दिया गया, जो मानव इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है। संजीव कटवाल ने कहा कि इतनी कम आयु में साहिबजादों ने जिस साहस, अटूट विश्वास और धर्म के प्रति निष्ठा का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं को सत्य, धर्म और आत्मसम्मान के लिए अडिग रहने की प्रेरणा देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार का बलिदान यह संदेश देता है कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए यदि सर्वोच्च त्याग भी करना पड़े, तो पीछे नहीं हटना चाहिए। ऐसे महान बलिदान से ही राष्ट्र और समाज को दिशा मिलती है। कार्यक्रम में सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष दूनी चंद कश्यप, सत प्रकाश, प्रत्याशी अजय श्याम, संजय और राजू कश्यप सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
शिमला , 26 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के फागू में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कटवाल ने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1705 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वज़ीर खान द्वारा इन मासूम साहिबजादों को इस्लाम धर्म न अपनाने के कारण जीवित दीवार में चुनवा दिया गया, जो मानव इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
संजीव कटवाल ने कहा कि इतनी कम आयु में साहिबजादों ने जिस साहस, अटूट विश्वास और धर्म के प्रति निष्ठा का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं को सत्य, धर्म और आत्मसम्मान के लिए अडिग रहने की प्रेरणा देने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार का बलिदान यह संदेश देता है कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए यदि सर्वोच्च त्याग भी करना पड़े, तो पीछे नहीं हटना चाहिए। ऐसे महान बलिदान से ही राष्ट्र और समाज को दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष दूनी चंद कश्यप, सत प्रकाश, प्रत्याशी अजय श्याम, संजय और राजू कश्यप सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -