
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 02 अगस्त [ शिवानी ] ! चम्बा मे आज भी सावन पुरे योवन पर रहा है जिसके कारण आज के दोनों फुटबॉल के सेमीफाइनल का फैसला पैनल्टी शुट आऊट से किया गया। फुटबॉल के फाइनल मे डी एफ ए तरनतारन ओर खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर की टीमे पहुची। दोनों टीमों का फैसला फाइनल पैनल्टी शुट आऊट के द्वारा किया गया जिसमें खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर की टीम विजयी रही। इससे पहले फाइनल में पहुची दोनों टीमों के साथ, प्रेम भुषण कोच एवं नरेश खन्ना डी एफ ए महासचिव द्वारा परिचय करवाया गया। पुरस्कार वितरणः समारोह के मुख्य अतिथि डी एस पी श्री जीतेन्द्र कुमार रहे। उनके करकमलों के द्वारा विजेता टीम खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर के खिलाडियों को नगद कैश इनाम ₹25000/ साथ मे मैडल ओर Trophy दी गई। उप विजेता टीम डी एफ ए तरनतारन को कैश ₹15000/ मैडल एवं ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि को गैस्ट आफ ओनर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवकरण चन्द्रा, अतुल चौथा, सोहनलाल, विधा सिंह, राजेश, जीतेन्द्र जीतेन्द्र सूर्या, शुभम बाली इत्यादि शामिल हुए।
चम्बा , 02 अगस्त [ शिवानी ] ! चम्बा मे आज भी सावन पुरे योवन पर रहा है जिसके कारण आज के दोनों फुटबॉल के सेमीफाइनल का फैसला पैनल्टी शुट आऊट से किया गया। फुटबॉल के फाइनल मे डी एफ ए तरनतारन ओर खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर की टीमे पहुची। दोनों टीमों का फैसला फाइनल पैनल्टी शुट आऊट के द्वारा किया गया जिसमें खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर की टीम विजयी रही।
इससे पहले फाइनल में पहुची दोनों टीमों के साथ, प्रेम भुषण कोच एवं नरेश खन्ना डी एफ ए महासचिव द्वारा परिचय करवाया गया। पुरस्कार वितरणः समारोह के मुख्य अतिथि डी एस पी श्री जीतेन्द्र कुमार रहे। उनके करकमलों के द्वारा विजेता टीम खालसा फुटबॉल क्लब अमृतसर के खिलाडियों को नगद कैश इनाम ₹25000/ साथ मे मैडल ओर Trophy दी गई। उप विजेता टीम डी एफ ए तरनतारन को कैश ₹15000/ मैडल एवं ट्रॉफी दी गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्य अतिथि को गैस्ट आफ ओनर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवकरण चन्द्रा, अतुल चौथा, सोहनलाल, विधा सिंह, राजेश, जीतेन्द्र जीतेन्द्र सूर्या, शुभम बाली इत्यादि शामिल हुए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -