- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला- 23 जुलाई [ विद्याल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर व इंदौरा के तहत ब्यास नदी के साथ लगते मंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ब्यास नदी सहित किसी भी खड्ड में न जाने की हिदायत दी गई है उपमण्डलाधिकारी फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पंडोह डैम का पानी छोड़े जाने के कारण दो दिनो में पौंग झील का जलस्तर आठ फुट बढ़ गया है जब कि टरबाईनो के माध्यम से ब्यास नदी मे पानी छोडा़ जा रहा है आज बुधवार सुबह पौंग बांध में जलस्तर 1338.60 फुट रिकॉर्ड किया गया है। बीते सोमवार सुबह 1330.57 फिट पौंग बांध का जलस्तर दर्ज हुआ था पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी उफान पर है तथा पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण देहर खड्डु, बूहल खड्डू व देहरी खड्ड में जलस्तर काफी ज्यादा है पौंग झील में 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है, जबकि 1390 फुट के निशान को खतरे का निशान घोषित कर रखा है और 1360 के आंकड़े के बाद बांध से मुख्य गेट खोल कर पानी को छोड़ना शुरू कर दिया जाता है। एसडीएम ने कहा कि पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इसके चलते रे, स्थाना, रियाली व संसारपुर टैरस इन 4 स्थानों में बीबीएमबी प्रशासन द्वारा हूटर (आलीं वार्निंग स सिस्टम) लगाए गए हैं, जोकि पौंग बांध से पानी छोड़ने से पहले बजने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क मे रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियन्त्रण में है ।
धर्मशाला- 23 जुलाई [ विद्याल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर व इंदौरा के तहत ब्यास नदी के साथ लगते मंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ब्यास नदी सहित किसी भी खड्ड में न जाने की हिदायत दी गई है उपमण्डलाधिकारी फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पंडोह डैम का पानी छोड़े जाने के कारण दो दिनो में पौंग झील का जलस्तर आठ फुट बढ़ गया है जब कि टरबाईनो के माध्यम से ब्यास नदी मे पानी छोडा़ जा रहा है आज बुधवार सुबह पौंग बांध में जलस्तर 1338.60 फुट रिकॉर्ड किया गया है।
बीते सोमवार सुबह 1330.57 फिट पौंग बांध का जलस्तर दर्ज हुआ था पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी उफान पर है तथा पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण देहर खड्डु, बूहल खड्डू व देहरी खड्ड में जलस्तर काफी ज्यादा है पौंग झील में 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है, जबकि 1390 फुट के निशान को खतरे का निशान घोषित कर रखा है और 1360 के आंकड़े के बाद बांध से मुख्य गेट खोल कर पानी को छोड़ना शुरू कर दिया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एसडीएम ने कहा कि पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इसके चलते रे, स्थाना, रियाली व संसारपुर टैरस इन 4 स्थानों में बीबीएमबी प्रशासन द्वारा हूटर (आलीं वार्निंग स सिस्टम) लगाए गए हैं, जोकि पौंग बांध से पानी छोड़ने से पहले बजने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क मे रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियन्त्रण में है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -