
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ऊना , 31 अक्टूबर ! केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मैं आप सबके बीच आया हूं आप सबका समर्थन सहयोग आशीर्वाद मांगने। भाजपा ने पढ़े लिखे नौजवान को अवसर दिया है जिन्होंने पिछले 5 वर्ष भी दिन रात मेहनत करके सेवा करने का प्रयास कियाउन्होंने कहा कि 12तारीख को कमल का बटन दबाएंगे फिर भाजपा की सरकार बनायेंगे ।मेरी भाई और बहनो ने भाजपा की सदस्य बने है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आप सबको बहुत-बहुत स्वागत करता हू। मुझे पूर्ण विश्वास है हमें क्षेत्र में बल भी मिलेगा मोदी जी ने जो कहा की मैं 2014 में कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक बनकर काम करूंगा। जंगल से लकड़ियां लाते थे फिर चुलहा जलाते थे धुआं खाकर अस्पताल भर्ती होते थे इलाज कराने के लिए जमीन के बदले लाखों रुपया लेते थे और कर्जे मैं डूब जाते थे और 12करोड शौचालय बहनों को बनाकर दिए किसी को बाहर में जाना पड़े 3.22 लाख पक्के मकान बनाकर दिए और गांव को बिजली का कनेक्शन दिए 4 4 led के बल्ब दिए, बैंक का खाता खुलवाया खाते में पैसे डाल का काम किया था। जब प्रदेश में कॉन्ग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस में क्या काम किया सोनिया गांधी जी ने यहां वीरभद्र जी की सरकार के समय क्या किया हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया । हिमाचल में पनबिजली परियोजना चलाकर बिजली उत्पादन अपने लिए और दूसरे राज्यों के लिए करता है ।यह उस समय हुआ था लेकिन कांग्रेस की सरकार आई उद्योगिक पैकेज को 10 साल से कम करते चार साल का कर दिया ! भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल बाद चुनाव प्रदेश में हो रहे है 5 साल भाजपा सरकार रही इन 5 साल में हमारी सरकार ने जो काम किए उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा
ऊना , 31 अक्टूबर ! केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मैं आप सबके बीच आया हूं आप सबका समर्थन सहयोग आशीर्वाद मांगने। भाजपा ने पढ़े लिखे नौजवान को अवसर दिया है जिन्होंने पिछले 5 वर्ष भी दिन रात मेहनत करके सेवा करने का प्रयास कियाउन्होंने कहा कि 12तारीख को कमल का बटन दबाएंगे फिर भाजपा की सरकार बनायेंगे ।मेरी भाई और बहनो ने भाजपा की सदस्य बने है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आप सबको बहुत-बहुत स्वागत करता हू। मुझे पूर्ण विश्वास है हमें क्षेत्र में बल भी मिलेगा मोदी जी ने जो कहा की मैं 2014 में कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक बनकर काम करूंगा। जंगल से लकड़ियां लाते थे फिर चुलहा जलाते थे धुआं खाकर अस्पताल भर्ती होते थे इलाज कराने के लिए जमीन के बदले लाखों रुपया लेते थे और कर्जे मैं डूब जाते थे और 12करोड शौचालय बहनों को बनाकर दिए किसी को बाहर में जाना पड़े 3.22 लाख पक्के मकान बनाकर दिए और गांव को बिजली का कनेक्शन दिए 4 4 led के बल्ब दिए, बैंक का खाता खुलवाया खाते में पैसे डाल का काम किया था।
जब प्रदेश में कॉन्ग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस में क्या काम किया सोनिया गांधी जी ने यहां वीरभद्र जी की सरकार के समय क्या किया हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया । हिमाचल में पनबिजली परियोजना चलाकर बिजली उत्पादन अपने लिए और दूसरे राज्यों के लिए करता है ।यह उस समय हुआ था लेकिन कांग्रेस की सरकार आई उद्योगिक पैकेज को 10 साल से कम करते चार साल का कर दिया ! भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर रामकुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल बाद चुनाव प्रदेश में हो रहे है 5 साल भाजपा सरकार रही इन 5 साल में हमारी सरकार ने जो काम किए उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -