- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! मंदिर श्री वैन्शी महादेव बगुन्द ग्राम पंचायत महोग तo करसोग जिला मंडी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख (1,00000) रुपये का योगदान दिया गया है । यह राशि हिo प्रo ग्राo बैँक शाखा महोग से सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करते हुए प्रदान की गई है । कमेटी के समस्त सदस्यों सहित मंदिर कमेटी प्रधान श्री मदन लाल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम चेक काटकर हिo प्रo ग्राo बैँक शाखा महोग के प्रबंधक श्री टीकम ठाकुर के माध्यम से प्रदान किया है । इस बात की जानकारी देते हुए राकेश कश्यप व मदन लाल ठाकुर ने कहा है कि इस संकट की घडी में समस्त मंदिर कमेटी व स्थानीय जनता सरकार के साथ खडी है और सरकार को हर सम्भव मदद करना हमारा कर्तव्य है । अपने सीमित संसाधनो के बावजूद हम सरकार के साथ खड़े है । तथा महादेव वैन्शी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र ही इस संकट की घडी से देश व प्रदेश को मुक्त कराने की कृपा करें ।
करसोग ! मंदिर श्री वैन्शी महादेव बगुन्द ग्राम पंचायत महोग तo करसोग जिला मंडी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख (1,00000) रुपये का योगदान दिया गया है । यह राशि हिo प्रo ग्राo बैँक शाखा महोग से सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करते हुए प्रदान की गई है । कमेटी के समस्त सदस्यों सहित मंदिर कमेटी प्रधान श्री मदन लाल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम चेक काटकर हिo प्रo ग्राo बैँक शाखा महोग के प्रबंधक श्री टीकम ठाकुर के माध्यम से प्रदान किया है ।
इस बात की जानकारी देते हुए राकेश कश्यप व मदन लाल ठाकुर ने कहा है कि इस संकट की घडी में समस्त मंदिर कमेटी व स्थानीय जनता सरकार के साथ खडी है और सरकार को हर सम्भव मदद करना हमारा कर्तव्य है । अपने सीमित संसाधनो के बावजूद हम सरकार के साथ खड़े है । तथा महादेव वैन्शी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र ही इस संकट की घडी से देश व प्रदेश को मुक्त कराने की कृपा करें ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -