
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ डलहौजी ] 07 जनवरी [ ज्योति ] ! जिला चम्बा के साथ लगते डलहौजी में एक युवक 5. 37 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपी को आज शनिवार अदालत में पेश किया जाएगा यह सफलता एंटी नारकोटिक्स फोर्स कांगड़ा की टीम को प्राप्त हुई है मिली जानकारी अनुसार उक्त पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बनीखेत के समीप बनीखेत खैरी मार्ग चौक पर एक युवक चिट्टा लेकर बैठा हुआ है। सूचना पाते ही करतार सिंह की अगुवाई में टास्क फोर्स सुबह करीब 5:00 बजे वहां पहुंच गए और सूचना के अनुरूप वहां लड़के को बैठा हुआ देखा पुलिस दल ने जब युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया जिस वजह से पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया। शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5. 37 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया।आरोपी की पहचान 27 वर्षीय पुत्र हेमराज निवासी ग्राम पंचायत धलोग बनीखेत के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने यह चिट्टे की खेप कहां से ली थी और यह कहां ले जानी थी आज शनिवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , [ डलहौजी ] 07 जनवरी [ ज्योति ] ! जिला चम्बा के साथ लगते डलहौजी में एक युवक 5. 37 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपी को आज शनिवार अदालत में पेश किया जाएगा यह सफलता एंटी नारकोटिक्स फोर्स कांगड़ा की टीम को प्राप्त हुई है मिली जानकारी अनुसार उक्त पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बनीखेत के समीप बनीखेत खैरी मार्ग चौक पर एक युवक चिट्टा लेकर बैठा हुआ है।
सूचना पाते ही करतार सिंह की अगुवाई में टास्क फोर्स सुबह करीब 5:00 बजे वहां पहुंच गए और सूचना के अनुरूप वहां लड़के को बैठा हुआ देखा पुलिस दल ने जब युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया जिस वजह से पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया। शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5. 37 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया।आरोपी की पहचान 27 वर्षीय पुत्र हेमराज निवासी ग्राम पंचायत धलोग बनीखेत के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने यह चिट्टे की खेप कहां से ली थी और यह कहां ले जानी थी आज शनिवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -