- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! एक सप्ताह में जिला चंबा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 45 लीटर 450 मिली लीटर शराब पकड़ी है। ऋषिकेष पुत्र अमर सिंह गांव कुंदा डाकघर कुपाहड़ा तहसील चंबा से पुलिस ने 11 लीटर, रमेश कुमार पुत्र चैन लाल गांव चुलिहारा डाकघर रठियार तहसील चंबा से दो लीटर शराब पकड़ी है। वहीं, पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत हरि सिंह पुत्र प्रेम लाल गांव नाल डाकघर तीसा से 5250 मिलीलीटर, पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत विनोद कुमार पुत्र धर्म चंद गांव सिखूनू डाकघर भराडी तहसील भटियात से 22200 मिलीलीटर तथा पुलिस थाना भरमौर के अंतर्गत सुरेश कुमार पुत्र कलियाणू गांव चुकरासा डाकघर गैहरा तहसील भरमौर जिला चंबा से कुल 5000 मिली लीटर शराब पकड़ी है। उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश अबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसकी पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की।
चम्बा ! एक सप्ताह में जिला चंबा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 45 लीटर 450 मिली लीटर शराब पकड़ी है।
ऋषिकेष पुत्र अमर सिंह गांव कुंदा डाकघर कुपाहड़ा तहसील चंबा से पुलिस ने 11 लीटर, रमेश कुमार पुत्र चैन लाल गांव चुलिहारा डाकघर रठियार तहसील चंबा से दो लीटर शराब पकड़ी है। वहीं, पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत हरि सिंह पुत्र प्रेम लाल गांव नाल डाकघर तीसा से 5250 मिलीलीटर, पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत विनोद कुमार पुत्र धर्म चंद गांव सिखूनू डाकघर भराडी तहसील भटियात से 22200 मिलीलीटर तथा पुलिस थाना भरमौर के अंतर्गत सुरेश कुमार पुत्र कलियाणू गांव चुकरासा डाकघर गैहरा तहसील भरमौर जिला चंबा से कुल 5000 मिली लीटर शराब पकड़ी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश अबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसकी पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -