
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 2 9 अक्टूबर [ शिवानी ] ! हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) की ओर से शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें चम्बा के मनुज शर्मा को अपैक्स काउंसिल मेंबर बनाया गया है। उनके अपैक्स काउंसिल मेंबर बनते ही जिला चम्बा में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पूर्व शर्मा कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए करीब 10 वर्ष तक अपनी बेहतर सेवाएं दे चुके हैं। नुज सात वर्ष तक एचपीसीए के आपरेशन मैनेजर रहे। चार वर्ष तक टीम इंडिया-ए व अंडर-19 के लाजिस्टिक मैनेजर रहे। दो वर्ल्ड कप व तीन बार एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। टीम इंडिया का हिस्सा रहते हुए वह आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांगलादेश व श्रीलंका के दौरे पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल क्रिकेट मैचों के सफल आयोजन में भी वह प्रबंधक के तौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। वह अपने दौर में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहते हुए नार्थ जोन खेलने के साथ ही टीम के कैप्टन भी रहे हैं। इसके अलावा रणजी वनडे टीम के व इंटर यूनिवर्सिटी टीमा का भी हिस्सा रहे हैं। साथ ही जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक भी हैं। खेल व कला क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। चम्बा रुमाल, चम्बा थाल को नई पहचान दिलाने सहित पर्यटन की दृष्टि से कार्य कर रही नाट आन मैप संस्था के सह संस्थापक भी हैं। उन्हे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने पर कई अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। मनुज शर्मा के अपैक्स काउंसिल मेंबर बनने पर जिला क्रिकेट संघ चम्बा के सदस्यों कुलदीप, हरमीत भटियानी, विनोद, हमीद खान, किशन, अमित, याकूब, गौरव बक्सी, संजय अवस्थी, देवेंदर दियोड़, मंगलेश शर्मा, दिनेश, अंकित अरोड़ा, सुनील, मिथुन, तिलक, नितिज्ञ सहित खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं। जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों व खिलाड़ियों ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल सहित एचपीसीए का भी आभार जताया है। सदस्यों व युवाओं का कहना है कि मनुज शर्मा के अपैक्स काउंसिल मेंबर बनने से जिला चंबा के क्रिकेट को भी नए पंख लगेंगे। क्रिकेट जगत में मनुज शर्मा द्वारा लगातार अपना अमूल्य योगदान दिया जा रहा है।
चम्बा , 2 9 अक्टूबर [ शिवानी ] ! हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एचपीसीए) की ओर से शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें चम्बा के मनुज शर्मा को अपैक्स काउंसिल मेंबर बनाया गया है। उनके अपैक्स काउंसिल मेंबर बनते ही जिला चम्बा में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पूर्व शर्मा कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए करीब 10 वर्ष तक अपनी बेहतर सेवाएं दे चुके हैं।
नुज सात वर्ष तक एचपीसीए के आपरेशन मैनेजर रहे। चार वर्ष तक टीम इंडिया-ए व अंडर-19 के लाजिस्टिक मैनेजर रहे। दो वर्ल्ड कप व तीन बार एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। टीम इंडिया का हिस्सा रहते हुए वह आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांगलादेश व श्रीलंका के दौरे पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल क्रिकेट मैचों के सफल आयोजन में भी वह प्रबंधक के तौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। वह अपने दौर में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहते हुए नार्थ जोन खेलने के साथ ही टीम के कैप्टन भी रहे हैं। इसके अलावा रणजी वनडे टीम के व इंटर यूनिवर्सिटी टीमा का भी हिस्सा रहे हैं। साथ ही जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक भी हैं।
खेल व कला क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। चम्बा रुमाल, चम्बा थाल को नई पहचान दिलाने सहित पर्यटन की दृष्टि से कार्य कर रही नाट आन मैप संस्था के सह संस्थापक भी हैं। उन्हे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने पर कई अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।
मनुज शर्मा के अपैक्स काउंसिल मेंबर बनने पर जिला क्रिकेट संघ चम्बा के सदस्यों कुलदीप, हरमीत भटियानी, विनोद, हमीद खान, किशन, अमित, याकूब, गौरव बक्सी, संजय अवस्थी, देवेंदर दियोड़, मंगलेश शर्मा, दिनेश, अंकित अरोड़ा, सुनील, मिथुन, तिलक, नितिज्ञ सहित खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों व खिलाड़ियों ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल सहित एचपीसीए का भी आभार जताया है। सदस्यों व युवाओं का कहना है कि मनुज शर्मा के अपैक्स काउंसिल मेंबर बनने से जिला चंबा के क्रिकेट को भी नए पंख लगेंगे। क्रिकेट जगत में मनुज शर्मा द्वारा लगातार अपना अमूल्य योगदान दिया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -