
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चंबा व चुवाड़ी पुलिस ने ओबड़ी, चाहला व गंडियारा में अवैध रुप से बेची जा रही शराब पकड़ी है। पुलिस चौकी सुल्तानपुर के पुलिस दल ने ओबड़ी की तरफ गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार पुत्र वैंसु राम निवासी गॉव व डाकघर सुल्तानपुर की दुकान पर दबिश दी तो दुकान से कुल 4 बोतल ऊना नंबर शराब बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस चौकी द्रडा के पुलिस दल ने चाहला के पास नाकाबंदी के दौरान चील बंगला की तरफ से पैदल आ रहे विजय कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी चील बंगला के बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 7 बोतल देशी शराब ऊना नंबर बरामद की गई। वहीं पुलिस थाना चुवाड़ी के पुलिस दल ने गश्त के दौरान राजमल पुत्र मचलू राम निवासी गॉव गंडीयारा के पास से कुल तीन बोतल देशी शराब ऊना नबर बरामद की गई।
चम्बा ! चंबा व चुवाड़ी पुलिस ने ओबड़ी, चाहला व गंडियारा में अवैध रुप से बेची जा रही शराब पकड़ी है। पुलिस चौकी सुल्तानपुर के पुलिस दल ने ओबड़ी की तरफ गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार पुत्र वैंसु राम निवासी गॉव व डाकघर सुल्तानपुर की दुकान पर दबिश दी तो दुकान से कुल 4 बोतल ऊना नंबर शराब बरामद की गई।
इसके अलावा पुलिस चौकी द्रडा के पुलिस दल ने चाहला के पास नाकाबंदी के दौरान चील बंगला की तरफ से पैदल आ रहे विजय कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी चील बंगला के बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 7 बोतल देशी शराब ऊना नंबर बरामद की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं पुलिस थाना चुवाड़ी के पुलिस दल ने गश्त के दौरान राजमल पुत्र मचलू राम निवासी गॉव गंडीयारा के पास से कुल तीन बोतल देशी शराब ऊना नबर बरामद की गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -