
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चमेरा- दो पावर स्टेशन की 100 मेगावाट की यूनिट-2 का पुन स्थापना परीक्षण एवं सिंक्रोनाईजेशन किया गया। इस मौके पर अंतिम परीक्षण एवं सिंक्रोनाईजेशन की गतिविधि में महाप्रबंधक एसके संधु व एनएचपीसी लिमिटेड के अभियंता भी मौजूद रहे। सुंध ने बताया कि बीते वर्ष आग लगने की घटनाओं के कारण चमेरा-दो पावर स्टेशन की यूनिट संख्या 1 और 2 से विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा था। आग की घटनाओं से दोनों यूनिटों के स्टेर्टस को नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद पुन स्थापना का कार्य अंतयंत कठिन कार्य था। बीते लगभग 17 वर्ष पुरानी यूनिट में नए उपकरणों को एकीकृत किया गया था। लेकिन अब एनएचपीसी लिमिटेड ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से अपनी आंतरिक क्षमताओं के द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया एवं एनएचपीसी ने टेस्टिंग से लेकर कमीशनिंग तक के क्षेत्र में अपनी योग्यता को एक बार फिर से साबित किया है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप एवं काफी मुश्किलों को पार करते हुए यूनिट की पुन स्थापना की गई। पुन स्थापना के दौरान पावर स्टेशन के समक्ष यूनिट के लिए उपकरणों की उपलब्धता, पावर स्टेशन में कांट्रेक्टर के कार्मिकों की उपलब्धता तथा सरकार दवारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्मिकों की क्वारंटाइन व्यवस्था के साथ किया गया। यूनिट- 2 की पुन स्थापना के साथ सभी 3 X 100 मेगावाट यूनिटस बिजली उत्पादन करने के लिए अब उपलब्ध है।
चम्बा ! चमेरा- दो पावर स्टेशन की 100 मेगावाट की यूनिट-2 का पुन स्थापना परीक्षण एवं सिंक्रोनाईजेशन किया गया। इस मौके पर अंतिम परीक्षण एवं सिंक्रोनाईजेशन की गतिविधि में महाप्रबंधक एसके संधु व एनएचपीसी लिमिटेड के अभियंता भी मौजूद रहे।
सुंध ने बताया कि बीते वर्ष आग लगने की घटनाओं के कारण चमेरा-दो पावर स्टेशन की यूनिट संख्या 1 और 2 से विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा था। आग की घटनाओं से दोनों यूनिटों के स्टेर्टस को नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद पुन स्थापना का कार्य अंतयंत कठिन कार्य था। बीते लगभग 17 वर्ष पुरानी यूनिट में नए उपकरणों को एकीकृत किया गया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लेकिन अब एनएचपीसी लिमिटेड ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से अपनी आंतरिक क्षमताओं के द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया एवं एनएचपीसी ने टेस्टिंग से लेकर कमीशनिंग तक के क्षेत्र में अपनी योग्यता को एक बार फिर से साबित किया है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप एवं काफी मुश्किलों को पार करते हुए यूनिट की पुन स्थापना की गई।
पुन स्थापना के दौरान पावर स्टेशन के समक्ष यूनिट के लिए उपकरणों की उपलब्धता, पावर स्टेशन में कांट्रेक्टर के कार्मिकों की उपलब्धता तथा सरकार दवारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्मिकों की क्वारंटाइन व्यवस्था के साथ किया गया। यूनिट- 2 की पुन स्थापना के साथ सभी 3 X 100 मेगावाट यूनिटस बिजली उत्पादन करने के लिए अब उपलब्ध है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -