- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 10 अगस्त [ शिवानी ] ! उम्र के इस दौर में आकर ऐसा व्यवहार होना सामान्य है। भरमौरी साहब पार्टी के कद्दवर नेता रहे हैं ऐसे में उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है।भटियात में उनका खुद चुनाव लड़ने वाला बयान बेहद बचकाना और हास्य भरा है। मुझे लगता है भटियात में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में पठानिया साहब बहुत बेहतर काम कर रहे हैं और भटियात सशक्त हाथों में सुरक्षित हैं। अपने बयान में भरमौरी साहब ने कहा है कि भटियात के बहुत से लोग उनके संपर्क में हैं जो उन पर भटियात से चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं यह मेरे साथ जो लोग खड़े हैं वह भटियात के मतदाता हैं और गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं जो श्रीमान पठानिया साहब के लिए दिन-रात एक करके कार्य करते आए हैं। कांग्रेस पार्टी का पूरा संगठन कुलदीप सिंह पठानिया जी के साथ हैं। भरमौरी साहब अपनी राजनीति के चक्कर में गद्दियों के नाम का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं मुझे लगता है भरमोरी साहब को भटियात की गद्दीयों से माफी मांगनी चाहिए। भरमौरी साहब को अपने बचकाने और बेहूदा बयान के लिए गद्दी समुदाय और कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस प्रैस वार्ता में अजय सिंह डायरेक्टर वूल फेडरेशन, सुरेंद्र सिंह चाडक अध्यक्ष एसटी सेल महिला कांग्रेस अध्यक्ष शालू संजय कपूर उपाध्यक्ष एसटी सेल, कुलदीप मिन्हास उपाध्यक्ष, अनूप महासचिव, किशोरी सचिव, मोहिंद्र शर्मा सचिव और अन्य मौजूद रहे।
चम्बा , 10 अगस्त [ शिवानी ] ! उम्र के इस दौर में आकर ऐसा व्यवहार होना सामान्य है। भरमौरी साहब पार्टी के कद्दवर नेता रहे हैं ऐसे में उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है।भटियात में उनका खुद चुनाव लड़ने वाला बयान बेहद बचकाना और हास्य भरा है।
मुझे लगता है भटियात में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में पठानिया साहब बहुत बेहतर काम कर रहे हैं और भटियात सशक्त हाथों में सुरक्षित हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अपने बयान में भरमौरी साहब ने कहा है कि भटियात के बहुत से लोग उनके संपर्क में हैं जो उन पर भटियात से चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं यह मेरे साथ जो लोग खड़े हैं वह भटियात के मतदाता हैं और गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं जो श्रीमान पठानिया साहब के लिए दिन-रात एक करके कार्य करते आए हैं।
कांग्रेस पार्टी का पूरा संगठन कुलदीप सिंह पठानिया जी के साथ हैं। भरमौरी साहब अपनी राजनीति के चक्कर में गद्दियों के नाम का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं मुझे लगता है भरमोरी साहब को भटियात की गद्दीयों से माफी मांगनी चाहिए।
भरमौरी साहब को अपने बचकाने और बेहूदा बयान के लिए गद्दी समुदाय और कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस प्रैस वार्ता में अजय सिंह डायरेक्टर वूल फेडरेशन, सुरेंद्र सिंह चाडक अध्यक्ष एसटी सेल महिला कांग्रेस अध्यक्ष शालू संजय कपूर उपाध्यक्ष एसटी सेल, कुलदीप मिन्हास उपाध्यक्ष, अनूप महासचिव, किशोरी सचिव, मोहिंद्र शर्मा सचिव
और अन्य मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -