
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,19 फरवरी [ ज्योति ] ! आज सेवार्थ विद्यार्थी इकाई चम्बा के द्वारा सुलतानपुर स्थित बस्तियों में जाकर वस्त्र बैंक का एक लघु कार्यक्रम किया गया। वहां पर जाकर एसएफएस चम्बा के द्वारा अनेकों गरीब बच्चों एवं उनके माता-पिता को गर्म वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर एसएफएस चम्बा के जिला संयोजक हिमांशु ठाकुर ने कहा की। एसएफएस हमेशा सेवा भावी कामों में लगी रहती है उन्हें कहा कि एक कुशल जीवन व्यतीत करने के लिए रोटी के साथ-साथ कपड़ा भी उतना ही जरूरी है और जब एसएफएस चम्बा को इस बात का पता लगा कि चम्बा में कई ऐसी बस्तियो मैं ऐसे लोग भी हैं जिनके पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं हैं और आज के समय में चम्बा में कडाके की सर्दी भी पड़ रही है। इस विषय पर जब एसएफएस चम्बा ने संग्यान किया तोऔर एक निर्णय लिया की ऐसे लोगो की मदद के लिए एसएफएस चम्बा एक वस्त्र बैंक का आयोजन करेगी। उसी परिणाम स्वरूप आज एसएफएस चम्बा ने विभिन्न बस्तियों में जाकर उन जरुरतमंद लोगों को गरम कपडे दिए। हिमांशू ठाकुर ने यह भी कहा कि वैसे तो यह एक बहुत बड़े स्तर का कार्यक्रम होना था परंतु चम्बा में मौसम की नजाकत को देखते हुए हुए उन्होने यह निर्णय लिया कि इन वस्त्रों की जरुरत उन लोगों को अभी ज्यादा है । इसलिए आज बारिश में भी एसएफएस चम्बा की टीम जो है बस्तियांमैं जाकर कपडे बांट रही थी। अंत में हिमांशु ठाकुर ने इतना कहा कि सेवा परमो धर्म के मूल मंत्र को लेकर हम सब काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे ही सेवा भावी कार्य एसएफएस टीम करती रहेगी। इस अवसर पर जिला एसएफएस संयोजक हिमांशु जी,जिला मीडिया सोशल मीडिया संयोजक हितेन रैना(अभाविप), इकाई अध्यक्ष भवानी जी, एवम जिला की टीम मजूद रही।
चम्बा ,19 फरवरी [ ज्योति ] ! आज सेवार्थ विद्यार्थी इकाई चम्बा के द्वारा सुलतानपुर स्थित बस्तियों में जाकर वस्त्र बैंक का एक लघु कार्यक्रम किया गया। वहां पर जाकर एसएफएस चम्बा के द्वारा अनेकों गरीब बच्चों एवं उनके माता-पिता को गर्म वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर एसएफएस चम्बा के जिला संयोजक हिमांशु ठाकुर ने कहा की।
एसएफएस हमेशा सेवा भावी कामों में लगी रहती है उन्हें कहा कि एक कुशल जीवन व्यतीत करने के लिए रोटी के साथ-साथ कपड़ा भी उतना ही जरूरी है और जब एसएफएस चम्बा को इस बात का पता लगा कि चम्बा में कई ऐसी बस्तियो मैं ऐसे लोग भी हैं जिनके पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं हैं और आज के समय में चम्बा में कडाके की सर्दी भी पड़ रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस विषय पर जब एसएफएस चम्बा ने संग्यान किया तोऔर एक निर्णय लिया की ऐसे लोगो की मदद के लिए एसएफएस चम्बा एक वस्त्र बैंक का आयोजन करेगी। उसी परिणाम स्वरूप आज एसएफएस चम्बा ने विभिन्न बस्तियों में जाकर उन जरुरतमंद लोगों को गरम कपडे दिए। हिमांशू ठाकुर ने यह भी कहा कि वैसे तो यह एक बहुत बड़े स्तर का कार्यक्रम होना था परंतु चम्बा में मौसम की नजाकत को देखते हुए हुए उन्होने यह निर्णय लिया कि इन वस्त्रों की जरुरत उन लोगों को अभी ज्यादा है ।
इसलिए आज बारिश में भी एसएफएस चम्बा की टीम जो है बस्तियांमैं जाकर कपडे बांट रही थी। अंत में हिमांशु ठाकुर ने इतना कहा कि सेवा परमो धर्म के मूल मंत्र को लेकर हम सब काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे ही सेवा भावी कार्य एसएफएस टीम करती रहेगी। इस अवसर पर जिला एसएफएस संयोजक हिमांशु जी,जिला मीडिया सोशल मीडिया संयोजक हितेन रैना(अभाविप), इकाई अध्यक्ष भवानी जी, एवम जिला की टीम मजूद रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -