
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , (पांगी) 11 जनवरी ! जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत तापमान में काफी गिरावट होने के चलते अत्यधिक ठंड और पानी के जम जाने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को बसों के परिचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । घाटी में निगम द्वारा बसों के सामान्य परिचालन में उक्त समस्याओं के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के चलते समाचार पत्रों में 5 दिन से बस सेवा बंद , लोगों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना- शीर्षक से प्रकाशित समाचारों पर अड्डा प्रभारी कमल सिंह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल और मुख्यालय किलाड़ में शीत ऋतु के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है । इसके चलते अत्यधिक ठंड और पानी जम जाने की घटनाएं सामान्य होती हैं । ऐसे में तकनीकी दृष्टि से बसों को स्टार्ट करना सही नहीं है । कम तापमान के कारण गाड़ी के रेडिएटर में मौजूद कूलन्ट भी जम जाता है । ऐसी स्थिति में यदि बसों को स्टार्ट किया जाता है तो इंजन व अन्य उपकरण खराब हो जाते हैं । इसके साथ घाटी में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध रहते हैं । दुर्घटनाओं की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाए जाना आवश्यक हैं । उन्होंने लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए बताया कि मौसम के सामान्य होने की अवस्था में बसों का सुचारु परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , (पांगी) 11 जनवरी ! जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत तापमान में काफी गिरावट होने के चलते अत्यधिक ठंड और पानी के जम जाने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को बसों के परिचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
घाटी में निगम द्वारा बसों के सामान्य परिचालन में उक्त समस्याओं के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के चलते समाचार पत्रों में 5 दिन से बस सेवा बंद , लोगों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना- शीर्षक से प्रकाशित समाचारों पर अड्डा प्रभारी कमल सिंह ने अपना पक्ष रखा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल और मुख्यालय किलाड़ में शीत ऋतु के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है । इसके चलते अत्यधिक ठंड और पानी जम जाने की घटनाएं सामान्य होती हैं ।
ऐसे में तकनीकी दृष्टि से बसों को स्टार्ट करना सही नहीं है । कम तापमान के कारण गाड़ी के रेडिएटर में मौजूद कूलन्ट भी जम जाता है । ऐसी स्थिति में यदि बसों को स्टार्ट किया जाता है तो इंजन व अन्य उपकरण खराब हो जाते हैं ।
इसके साथ घाटी में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध रहते हैं । दुर्घटनाओं की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाए जाना आवश्यक हैं ।
उन्होंने लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए बताया कि मौसम के सामान्य होने की अवस्था में बसों का सुचारु परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -