
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! गांव तेलका के रहने वाले लोगों पर आजकल तेंदुए का खोफ बना हुआ है। यह जंगली तेंदुए न केवल ग्रामीण लोगो के गांव में घुस आते है बल्कि जंगल में भी अपनी ख़तरनाक गतिविधियों को अंजाम देते हुए देखे जा सकते है। बताते चले की इससे पहले भी तेंदुए के आतंक से चम्बा मुख्यालय से सटा हुआ मामला देखने को मिला था जिसमे जंगली तेंदुए ने कई घरेलू जानवरों को अपना शिकार बना डाला था। अभी पिछले कल एक ताजा मामला भी इसी तेंदुए से सम्बन्धित था जिसमे एक गरीब ग्रामीण की तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाते हुए मार डाला। बताते चले कि इस गरीब परिवार की जीविका का या तो खेती बाड़ी या फिर इन भेड़ बकरियों के ही माध्यम से चलती थी पर अब इनका यह कमाने का सहारा भी छूट चूका है। यह गरीब परिवार अपने हुए इस नुकसान की भरपाई पुरी करने की गुहार लगा रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र तेलका है ।गांव में यह घटना हुई है उस गांव का नाम कासनी है। और यह घटना चम्बा मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एक जंगल में घटी है।जंहा पर एक जंगली तेंदुए ने जंगल में चरा रहे न केवल भेड़ों को चरा रहे लोगों पर हमला कर दिया बल्कि उनकी तीन भेड़ों को भी अपना शिकार बना डाला। गनियमित यह रही कि जैसे ही इन दो जंगली तेंदुए ने इन पर आक्रमण किया वैसे ही यह लोग तो भाग निकले पर वंहा चर रही तीन भेड़ों को अपना शिकार बनांते हुए मार डाला। जंगली तेंदुए द्वारा किये जाने हमले को लेकर ग्रामीण इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है। इस गरीब परिवार ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी जंगल में भेड़ों को चराने को गई हुई थी कि ऐसी बीच दो जंगली तेन्दुए आये और उन्होंने हमारी तीन भेड़ों को मर दिया है इस गरीब परिवार का कहना है कि उनके समस्त परिवार का गुजारा इसी के साथ च लता है।यह लोग सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन से कुछ मदद दी जाए की गुहार लगा रहे है।
चम्बा ! गांव तेलका के रहने वाले लोगों पर आजकल तेंदुए का खोफ बना हुआ है। यह जंगली तेंदुए न केवल ग्रामीण लोगो के गांव में घुस आते है बल्कि जंगल में भी अपनी ख़तरनाक गतिविधियों को अंजाम देते हुए देखे जा सकते है।
बताते चले की इससे पहले भी तेंदुए के आतंक से चम्बा मुख्यालय से सटा हुआ मामला देखने को मिला था जिसमे जंगली तेंदुए ने कई घरेलू जानवरों को अपना शिकार बना डाला था। अभी पिछले कल एक ताजा मामला भी इसी तेंदुए से सम्बन्धित था जिसमे एक गरीब ग्रामीण की तीन भेड़ों को अपना शिकार बनाते हुए मार डाला।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बताते चले कि इस गरीब परिवार की जीविका का या तो खेती बाड़ी या फिर इन भेड़ बकरियों के ही माध्यम से चलती थी पर अब इनका यह कमाने का सहारा भी छूट चूका है। यह गरीब परिवार अपने हुए इस नुकसान की भरपाई पुरी करने की गुहार लगा रहा है।
यह ग्रामीण क्षेत्र तेलका है ।गांव में यह घटना हुई है उस गांव का नाम कासनी है। और यह घटना चम्बा मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एक जंगल में घटी है।जंहा पर एक जंगली तेंदुए ने जंगल में चरा रहे न केवल भेड़ों को चरा रहे लोगों पर हमला कर दिया बल्कि उनकी तीन भेड़ों को भी अपना शिकार बना डाला।
गनियमित यह रही कि जैसे ही इन दो जंगली तेंदुए ने इन पर आक्रमण किया वैसे ही यह लोग तो भाग निकले पर वंहा चर रही तीन भेड़ों को अपना शिकार बनांते हुए मार डाला। जंगली तेंदुए द्वारा किये जाने हमले को लेकर ग्रामीण इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
इस गरीब परिवार ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी जंगल में भेड़ों को चराने को गई हुई थी कि ऐसी बीच दो जंगली तेन्दुए आये और उन्होंने हमारी तीन भेड़ों को मर दिया है इस गरीब परिवार का कहना है कि उनके समस्त परिवार का गुजारा इसी के साथ च लता है।यह लोग सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन से कुछ मदद दी जाए की गुहार लगा रहे है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -