- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा अपने जिला व मण्डल स्तर के मोर्चो की कार्यकारणीयों का विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा मण्डल चुराह में भी मोर्चो की कार्यकारणीयों का विस्तार किया जा रहा है। भाजपा मण्डल चुराह के मीडिया प्रभारी तेज सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल चुराह के अध्यक्ष इलम नेगी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा मण्डल चुराह के अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद ने विस् उपाध्यक्ष हंस राज तथा भाजपा मण्डल चुराह के अध्यक्ष तारा चन्द से विचार विमर्श करके अपनी अपनी कार्यकारणी का विस्तार कर दिया है जिसमे अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल चुराह के अध्यक्ष इलम नेगी ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए केहर सिंह ,प्रेम कुमार को महामंत्री मनोनीत किया।जबकि रमेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष योग राज,मोहन लाल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया।रविन्द्र कुमार,राकेश कुमार,मोहन लाल,मुकेश कुमार सचिव धारू राम कोषाध्यक्ष, लोकेश कुमार मीडिया प्रभारी ईम सिंह सह मीडिया प्रभारी महिन्द्र सिंह आई टी का कार्य देखेगे। वही अजय कुमार, राकेश कुमार,लोकी नन्द,रुध राम,ज्ञान सिंह,रमेश कुमार,नेक चंद,चमन सिंह, मान सिंह,मदन लाल,सुरेश कुमार,तेज सिंह,होशियारा राम,योग राज,छान सिंह,दलीप सिंह सदस्य मानोनीत किए गए है। वही अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद ने भी कार्यकारणी का विस्तार कर दिया कार्यकारणी में चुहड़ु खान व इकबाल को महामन्त्री,नजीर मोहम्मद, नूर मोहम्मद,माजीद शेख,करीम वक़्श को उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद,बजीर मोहम्मद, जरिफ खान,कासम दीन,शरीफ मोहम्मद को सचिव नियुक्त किया है ।माजीद खान कोषाध्यक्ष राज मोहम्मद मीडिया प्रभारी और अशरफ अली को सह मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है। रशीद मोहम्मद,प्यार मोहम्मद,जान मोहम्मद,ताज दीन,गुलाम मोहम्मद,जान मोहम्मद,अब्दुल मजीद, करम दीन,बशीर मोहम्मद,खैर मोहम्मद,हनीफ मोहम्मद,नजीर मोहम्मद,यासीन मोहम्मद,हुसैन मोहम्मद,जान मोहम्मद को सदस्य के रूप में नियुक्ति मिली है।
चम्बा ! इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा अपने जिला व मण्डल स्तर के मोर्चो की कार्यकारणीयों का विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा मण्डल चुराह में भी मोर्चो की कार्यकारणीयों का विस्तार किया जा रहा है।
भाजपा मण्डल चुराह के मीडिया प्रभारी तेज सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल चुराह के अध्यक्ष इलम नेगी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा मण्डल चुराह के अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद ने विस् उपाध्यक्ष हंस राज तथा भाजपा मण्डल चुराह के अध्यक्ष तारा चन्द से विचार विमर्श करके अपनी अपनी कार्यकारणी का विस्तार कर दिया है जिसमे अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल चुराह के अध्यक्ष इलम नेगी ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए केहर सिंह ,प्रेम कुमार को महामंत्री मनोनीत किया।जबकि रमेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष योग राज,मोहन लाल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया।रविन्द्र कुमार,राकेश कुमार,मोहन लाल,मुकेश कुमार सचिव धारू राम कोषाध्यक्ष, लोकेश कुमार मीडिया प्रभारी ईम सिंह सह मीडिया प्रभारी महिन्द्र सिंह आई टी का कार्य देखेगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही अजय कुमार, राकेश कुमार,लोकी नन्द,रुध राम,ज्ञान सिंह,रमेश कुमार,नेक चंद,चमन सिंह, मान सिंह,मदन लाल,सुरेश कुमार,तेज सिंह,होशियारा राम,योग राज,छान सिंह,दलीप सिंह सदस्य मानोनीत किए गए है।
वही अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद ने भी कार्यकारणी का विस्तार कर दिया कार्यकारणी में चुहड़ु खान व इकबाल को महामन्त्री,नजीर मोहम्मद, नूर मोहम्मद,माजीद शेख,करीम वक़्श को उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद,बजीर मोहम्मद, जरिफ खान,कासम दीन,शरीफ मोहम्मद को सचिव नियुक्त किया है ।माजीद खान कोषाध्यक्ष राज मोहम्मद मीडिया प्रभारी और अशरफ अली को सह मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।
रशीद मोहम्मद,प्यार मोहम्मद,जान मोहम्मद,ताज दीन,गुलाम मोहम्मद,जान मोहम्मद,अब्दुल मजीद, करम दीन,बशीर मोहम्मद,खैर मोहम्मद,हनीफ मोहम्मद,नजीर मोहम्मद,यासीन मोहम्मद,हुसैन मोहम्मद,जान मोहम्मद को सदस्य के रूप में नियुक्ति मिली है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -