
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जब प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल हो गई तब हिमाचल कोरोना के मामलों में देश के न० वन पे आ गया, प्रदेश की राजधानी कोरोना से धरासाही हो गई। उधर उच्च न्यायालय ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए । दूसरी और विपक्ष ने सत्र न होने पर सवाल खड़े किए और जय राम सरकार को सवालों के जबाब न देने पड़े इस डर के आरोप जड़ें तो आनन फ़ानन में प्रदेश के मुखिया मोहदय जी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष पर ही बरसने लगे, और अपने आई टी सेल खुली छुट बोल कर,आम जनता और विपक्ष द्धारा पूछे गए शोसल मीडिया के सवालों पर पलट वार करने सलाह देने की बात करने लगे जो इतने उच्चे पद पर बैठे लोगों को बोलना सौभा नहीं देता। जनता को यह बात राश नहीं आ रही हैं,जब से माननीय मुख्यमंत्री मोहदय जी ने आई टी सेल को खुली छूट की बात की है, तभी से शोशल मीडिया में भाजपा की ओर से फेक आडियों से विपक्ष के नेताओं की अभद्र पोस्ट बना के डाली जा रही है और अभद्र टिपन्नियां भी जा रही है जो शर्मनाक और निदनीय है। क्या हमे बताएंगे मुखिया जी, की आपका आई टी सेल इतना कमजोर हो चुका जिसे सरकार रहते हुए भी, सवाल जवाब देने के लिए फेक आईडियों का सहारा लेना पड़ रहा है, इससे क्या आप जनता की आवाज विपक्ष यानि कांग्रेस को रोक पाएंगे आप प्रदेश के ऐसे मुखिया जो अपने प्रदेश की जनता को घर में रहने की सलाह दे और कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग न हो की बात बोल कर खुद जम्मू में चुनाव प्रचार करने में लगे थे। कोरोना का एक एक बड़ोंत्री पर आपने न् जन मच, न आपकी राजनीति जनसभाओं, न उधगाटनों का नाम न लेकर आपने प्रदेश की आम जनता की शादियों को जिम्मेदार ठहराया जो सरा सर गलत बात थी। आई टी सेल से विकास नही होगा न ही स्वस्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा वो आपको खुद देखना होगा, और उसमें सुधार लाना पडेंगा बल्कि घुमारवीं जैसे अस्पताल में 36 पहले मरे लोगों को आईसोलेट में जैसे केस सामने आएंगे जो सरकार और प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
चम्बा ! जब प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल हो गई तब हिमाचल कोरोना के मामलों में देश के न० वन पे आ गया, प्रदेश की राजधानी कोरोना से धरासाही हो गई। उधर उच्च न्यायालय ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए ।
दूसरी और विपक्ष ने सत्र न होने पर सवाल खड़े किए और जय राम सरकार को सवालों के जबाब न देने पड़े इस डर के आरोप जड़ें तो आनन फ़ानन में प्रदेश के मुखिया मोहदय जी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष पर ही बरसने लगे, और अपने आई टी सेल खुली छुट बोल कर,आम जनता और विपक्ष द्धारा पूछे गए शोसल मीडिया के सवालों पर पलट वार करने सलाह देने की बात करने लगे जो इतने उच्चे पद पर बैठे लोगों को बोलना सौभा नहीं देता।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जनता को यह बात राश नहीं आ रही हैं,जब से माननीय मुख्यमंत्री मोहदय जी ने आई टी सेल को खुली छूट की बात की है, तभी से शोशल मीडिया में भाजपा की ओर से फेक आडियों से विपक्ष के नेताओं की अभद्र पोस्ट बना के डाली जा रही है और अभद्र टिपन्नियां भी जा रही है जो शर्मनाक और निदनीय है।
क्या हमे बताएंगे मुखिया जी, की आपका आई टी सेल इतना कमजोर हो चुका जिसे सरकार रहते हुए भी, सवाल जवाब देने के लिए फेक आईडियों का सहारा लेना पड़ रहा है, इससे क्या आप जनता की आवाज विपक्ष यानि कांग्रेस को रोक पाएंगे आप प्रदेश के ऐसे मुखिया जो अपने प्रदेश की जनता को घर में रहने की सलाह दे और कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग न हो की बात बोल कर खुद जम्मू में चुनाव प्रचार करने में लगे थे।
कोरोना का एक एक बड़ोंत्री पर आपने न् जन मच, न आपकी राजनीति जनसभाओं, न उधगाटनों का नाम न लेकर आपने प्रदेश की आम जनता की शादियों को जिम्मेदार ठहराया जो सरा सर गलत बात थी। आई टी सेल से विकास नही होगा न ही स्वस्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा वो आपको खुद देखना होगा, और उसमें सुधार लाना पडेंगा बल्कि घुमारवीं जैसे अस्पताल में 36 पहले मरे लोगों को आईसोलेट में जैसे केस सामने आएंगे जो सरकार और प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -