
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,06 अक्टूबर [ ज्योति ] ! दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन सब डिवीजन सलूनी जिला चम्बा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला में 05 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक मनाया गया I प्रधानाचार्य श्री जर्म सिंह जरयाल जी ने मुख्यातिथि के रूप की शिरकत की I उन्होंने कहा कि बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के विज्ञान की गतिविधियों को स्कूली स्तर से ही बढ़ावा देना चाहिए I ऑब्जर्वर के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलाल श्री खेम राज जी व मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला कांडी श्री दिल्लो राम जी ने अपनी सेवाएं दी I विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले को सम्मानित किया गया I सम्मापन समारोह में मंच संचालन प्रवक्ता भौतिक विज्ञान श्री राजेश ठाकुर जी ने किया उन्होंने उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा से लगाई गई टीम का धन्यवाद किया I सफल आयोजन के लिए बधाई दी I जूनियर क्विज में पैरामाउंट किहार स्कूल ने प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने दूसरा स्थान व डीसीएम जीपीएस लचोरी ने तृतीय स्थान हासिल किया सीनियर क्विज में डीसीएम जीपीएस लचोरी ने प्रथम स्थान , पैरामाउंट किहार स्कूल ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने तीसरा स्थान हासिल किया I सीनियर सैकंडरी क्विज में डीसीएम जीपीएस लचोरी ने प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलेई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडला ने तीसरा स्थान हासिल किया है Iविज्ञान एक्टिविटी के जूनियर वर्ग में अक्षिता राठी ने प्रथम स्थान , अन्वी शर्मा ने दूसरा व शाश्वत ने तीसरा स्थान हासिल किया I सीनियर वर्ग में कार्तिक ठाकुर ने प्रथम स्थान , अक्षरा ठाकुर ने दूसरा व रिधिमा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है ।सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मयंक ठाकुर , आकर्षित ठाकुर व अमित चौहान ने प्रथम , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। मैथ्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में सचिन कुमार , अर्जुन सिंह व कार्तिक शर्मा ने प्रथम , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया ।मैथ्स ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में यशीता मैहता, मन्नत कुमारी व श्वेता शर्मा ने पहला , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया I मैथ्स ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में जहीर खान , कारूण्या राठौर व ओजस ठाकुर ने पहला , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।विज्ञान मॉडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने प्रथम , पैरामाउंट स्कूल किहार ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलेई ने तीसरा स्थान हासिल किया I उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चम्बा की और से आई टीम ने विद्यालय प्रशासन का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया I यह जानकारी उप प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडला राजेश वसंत जी ने दी I https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bh
चम्बा ,06 अक्टूबर [ ज्योति ] ! दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन सब डिवीजन सलूनी जिला चम्बा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला में 05 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक मनाया गया I प्रधानाचार्य श्री जर्म सिंह जरयाल जी ने मुख्यातिथि के रूप की शिरकत की I उन्होंने कहा कि बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के विज्ञान की गतिविधियों को स्कूली स्तर से ही बढ़ावा देना चाहिए I
ऑब्जर्वर के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलाल श्री खेम राज जी व मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला कांडी श्री दिल्लो राम जी ने अपनी सेवाएं दी I विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले को सम्मानित किया गया I सम्मापन समारोह में मंच संचालन प्रवक्ता भौतिक विज्ञान श्री राजेश ठाकुर जी ने किया उन्होंने उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा से लगाई गई टीम का धन्यवाद किया I सफल आयोजन के लिए बधाई दी I
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जूनियर क्विज में पैरामाउंट किहार स्कूल ने प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने दूसरा स्थान व डीसीएम जीपीएस लचोरी ने तृतीय स्थान हासिल किया सीनियर क्विज में डीसीएम जीपीएस लचोरी ने प्रथम स्थान , पैरामाउंट किहार स्कूल ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने तीसरा स्थान हासिल किया I
सीनियर सैकंडरी क्विज में डीसीएम जीपीएस लचोरी ने प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलेई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडला ने तीसरा स्थान हासिल किया है Iविज्ञान एक्टिविटी के जूनियर वर्ग में अक्षिता राठी ने प्रथम स्थान , अन्वी शर्मा ने दूसरा व शाश्वत ने तीसरा स्थान हासिल किया I
सीनियर वर्ग में कार्तिक ठाकुर ने प्रथम स्थान , अक्षरा ठाकुर ने दूसरा व रिधिमा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है ।सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मयंक ठाकुर , आकर्षित ठाकुर व अमित चौहान ने प्रथम , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
मैथ्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में सचिन कुमार , अर्जुन सिंह व कार्तिक शर्मा ने प्रथम , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया ।मैथ्स ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में यशीता मैहता, मन्नत कुमारी व श्वेता शर्मा ने पहला , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया I
मैथ्स ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में जहीर खान , कारूण्या राठौर व ओजस ठाकुर ने पहला , दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।विज्ञान मॉडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार ने प्रथम , पैरामाउंट स्कूल किहार ने दूसरा स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलेई ने तीसरा स्थान हासिल किया I
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चम्बा की और से आई टीम ने विद्यालय प्रशासन का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया I यह जानकारी उप प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंडला राजेश वसंत जी ने दी I
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -