- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल जो लगातार दूसरी बार भरी मतों से जीते है और लगातार दूसरी बार विधायक बने बिक्रम जरयाल इन दिनों विकास कार्यों के निर्माण में चल रही अनियमितताओं पर उखड़े हुए हैं। लगातार शिकायतों के बाद विधायक खुद ही मौके पर जाकर अनियमितताओं की सूरत में अधिकारियों की क्लास लेे रहे हैं। आलम यह है कि मनमाने ठेकेदार सरकारी पैसे का अधिकारियों के नाक तले दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को चुना लगाने में लगे हुए हैं। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग के अधिकारी नदारद हैं। ज़ाहिर है सब कुछ मिलीभगत का परिणाम है। आज सुबह चुवाड़ी बस अड्डा पहुंचे विधायक बिक्रम जरयाल ने अव्यवस्था को देखा तथा वृष्टि शालिका में पसरी गंदगी को देख कारवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा स्थित सुलभ शौचालय में पसरी गंदगी पर चिंता जताई तथा सैप्टिक टैंक की लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए। चुवाड़ी उपमंडल में बसअड्डे, सड़कों और नालियों में पसरे गंदगी का जायजा ले रहे है भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल,इन्होने जंहा दो दिन पहले अपने ही क्षेत्र टुंडी में लोगों की शिकायत पर बनी सड़क में लुक डालने का काम जोकि ठीक नहीं होने पर इन विधायक ने रात में जाकर ही उस काम को बंद करवा दिया था आज अपने उपमंडल चुवाड़ी में आकर उन्होंने विभाग वालों की क्लास ली है। उन्होंने चुवाड़ी के मुख्या बस अड्डे में पड़ी गंदगी बारे विभाग के अधिकारियो की मीठे बोलो से क्लास ली वंही सड़क में सुधार जल्द से करवाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे का सुधार जल्द से करवाया जाये इसके लिए साढ़े आठ लाख रूपये मंजूर किये जा चुके है और जंहा तक इस बस अड्डे में पड़ी गंदगी का स्वाल है तो इसके बारे सख्ती से काम किया जाये गए और जो लोग यंहा गंदगी डालते है उनके ऊपर सख्त करवाई की जायेगी।
चम्बा ! भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल जो लगातार दूसरी बार भरी मतों से जीते है और लगातार दूसरी बार विधायक बने बिक्रम जरयाल इन दिनों विकास कार्यों के निर्माण में चल रही अनियमितताओं पर उखड़े हुए हैं। लगातार शिकायतों के बाद विधायक खुद ही मौके पर जाकर अनियमितताओं की सूरत में अधिकारियों की क्लास लेे रहे हैं। आलम यह है कि मनमाने ठेकेदार सरकारी पैसे का अधिकारियों के नाक तले दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को चुना लगाने में लगे हुए हैं। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग के अधिकारी नदारद हैं। ज़ाहिर है सब कुछ मिलीभगत का परिणाम है। आज सुबह चुवाड़ी बस अड्डा पहुंचे विधायक बिक्रम जरयाल ने अव्यवस्था को देखा तथा वृष्टि शालिका में पसरी गंदगी को देख कारवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा स्थित सुलभ शौचालय में पसरी गंदगी पर चिंता जताई तथा सैप्टिक टैंक की लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए।
चुवाड़ी उपमंडल में बसअड्डे, सड़कों और नालियों में पसरे गंदगी का जायजा ले रहे है भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल,इन्होने जंहा दो दिन पहले अपने ही क्षेत्र टुंडी में लोगों की शिकायत पर बनी सड़क में लुक डालने का काम जोकि ठीक नहीं होने पर इन विधायक ने रात में जाकर ही उस काम को बंद करवा दिया था आज अपने उपमंडल चुवाड़ी में आकर उन्होंने विभाग वालों की क्लास ली है। उन्होंने चुवाड़ी के मुख्या बस अड्डे में पड़ी गंदगी बारे विभाग के अधिकारियो की मीठे बोलो से क्लास ली वंही सड़क में सुधार जल्द से करवाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे का सुधार जल्द से करवाया जाये इसके लिए साढ़े आठ लाख रूपये मंजूर किये जा चुके है और जंहा तक इस बस अड्डे में पड़ी गंदगी का स्वाल है तो इसके बारे सख्ती से काम किया जाये गए और जो लोग यंहा गंदगी डालते है उनके ऊपर सख्त करवाई की जायेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -