
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 05 सितंबर [ शिवानी ] ! आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर ग्राम पंचायत कीड़ी के अंतर्गत आती राजकीय प्राथमिक पाठशाला साहलुंई शिक्षा खण्ड हरदासपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा । इस मौके पर सभी शिक्षकों को बधाई दी । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक, बच्चे व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे । बच्चों के अध्यापकों व अभिभावकों की तरफ से मांगे रखी गई । जिसके लिये जो संभव हो सकता है वो करने का आश्वासन दिया । मेन रोड़ से स्कूल तक रास्ता खराब है जिसके लिये हमने एक दो दिन में ही ठीक करने का आश्वासन दिया । इसके आलावा स्कूल की बोंडरी वॉल को ठीक करने के भी प्रयास किये जायेंगे । हो सका तो मनरेगा कंवरजैंस में ही इस कार्य को करवायेंगे व स्कूल के शॉचालय की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसकी रिपेयर के लिये प्राकलन के हिसाब से 50 हजार रु० से लेकर 1 लाख तक देने का वादा किया । यह पैसा आगामी जिला परिषद बजट में डाल दिया जायेगा ।
चम्बा , 05 सितंबर [ शिवानी ] ! आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर ग्राम पंचायत कीड़ी के अंतर्गत आती राजकीय प्राथमिक पाठशाला साहलुंई शिक्षा खण्ड हरदासपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा । इस मौके पर सभी शिक्षकों को बधाई दी । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक, बच्चे व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।
बच्चों के अध्यापकों व अभिभावकों की तरफ से मांगे रखी गई । जिसके लिये जो संभव हो सकता है वो करने का आश्वासन दिया । मेन रोड़ से स्कूल तक रास्ता खराब है जिसके लिये हमने एक दो दिन में ही ठीक करने का आश्वासन दिया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके आलावा स्कूल की बोंडरी वॉल को ठीक करने के भी प्रयास किये जायेंगे । हो सका तो मनरेगा कंवरजैंस में ही इस कार्य को करवायेंगे व स्कूल के शॉचालय की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसकी रिपेयर के लिये प्राकलन के हिसाब से 50 हजार रु० से लेकर 1 लाख तक देने का वादा किया । यह पैसा आगामी जिला परिषद बजट में डाल दिया जायेगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -