
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! पुलिस थाना सदर चंबा मे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 व हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए । जिसमे पुलिस थाना सदर का पुलिस दल भद्रम मे गश्त पर था उसी समय पैदल चल रहा एक व्यक्ति जिसने अपने हाथ मे एक बैग ले रखा हुआ था, वह पुलिस दल को देख कर कुछ संदिग्ध हरकतें करना लगा । पुलिस दल ने उस व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों के देखते हुए उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे से कुल 6000 मिलिलीटर अवैध शराब बरामद की गयी इसी तरह से पुलिस चौकी द्रड्डा का पुलिस दल जब रिन्ड़ा नाला में मौजूद था तो गुप्त सूचना मिली की सोनू कुमार पुत्र दुनी चन्द गांव व डा0 सिघीं अपनी दुकान मे अवैध रुप से शराब बेचता है जिस सूचना उपरोक्त व्यक्ति की दूकान की तलाशी ली गई तो 9000 मि0 ली0 अग्रेजी शराब ग्रीन लेवल व 9000 मि0 ली देसी शराब ऊना न0 01 बरामद की गई । मुकमदा मे तफ्तीश जारी है ।
चम्बा ! पुलिस थाना सदर चंबा मे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 व हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए । जिसमे पुलिस थाना सदर का पुलिस दल भद्रम मे गश्त पर था उसी समय पैदल चल रहा एक व्यक्ति जिसने अपने हाथ मे एक बैग ले रखा हुआ था, वह पुलिस दल को देख कर कुछ संदिग्ध हरकतें करना लगा ।
पुलिस दल ने उस व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों के देखते हुए उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे से कुल 6000 मिलिलीटर अवैध शराब बरामद की गयी इसी तरह से पुलिस चौकी द्रड्डा का पुलिस दल जब रिन्ड़ा नाला में मौजूद था तो गुप्त सूचना मिली की सोनू कुमार पुत्र दुनी चन्द गांव व डा0 सिघीं अपनी दुकान मे अवैध रुप से शराब बेचता है जिस सूचना उपरोक्त व्यक्ति की दूकान की तलाशी ली गई तो 9000 मि0 ली0 अग्रेजी शराब ग्रीन लेवल व 9000 मि0 ली देसी शराब ऊना न0 01 बरामद की गई । मुकमदा मे तफ्तीश जारी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -