
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! उपमंडल करसोग में कर्फ्यू के चलते भी किसानों की सुविधा के लिए सोमवार को चुराग सब्जी मंडी खोली गई । जिसमें की आज पहले दिन ही मटर की बोली लगी। मटर की वोली र17 से शुरु हुई । जिसमें की अर्कल ₹25 और न्यूजीलैंड ₹30 बिका। इस सब्जी मंडी खुलने से लोगों ने अब राहत की सांस ली है। बताते चलें कि उपमडल करसोग मे करोड़ों रुपयो का मटर विकता है। लोगों का कहना था कि इस समय करसोग क्षेत्र में मटर की फसल तैयार हो चुकी है। और कर्फ्यू के चलते इस को बेचना मुश्किल हो गया था । इसके चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को चुराग सब्जी मंड़ी खोली गई। जिसके चलते अब स्थानीय किसानों ने राहत की सांस ली है ! वहीं इसके बारे में एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मटर की फसल करसोग में तैयार हो गई थी। जिसके चलते अब सब्जी मंडी खोली गई है । यहां पर सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही बोली लगाई जाएगी। सब्जी मंडी के आढ़तियों व किसानों से सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है। तथा इसके साथ-साथ वहां पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। ताकि किसानों का मटर भी बिक सके और कोरोना वायरस के चलते कानून के नियमों की पालना भी की जाए।
करसोग ! उपमंडल करसोग में कर्फ्यू के चलते भी किसानों की सुविधा के लिए सोमवार को चुराग सब्जी मंडी खोली गई । जिसमें की आज पहले दिन ही मटर की बोली लगी। मटर की वोली र17 से शुरु हुई । जिसमें की अर्कल ₹25 और न्यूजीलैंड ₹30 बिका। इस सब्जी मंडी खुलने से लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि उपमडल करसोग मे करोड़ों रुपयो का मटर विकता है। लोगों का कहना था कि इस समय करसोग क्षेत्र में मटर की फसल तैयार हो चुकी है। और कर्फ्यू के चलते इस को बेचना मुश्किल हो गया था । इसके चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को चुराग सब्जी मंड़ी खोली गई। जिसके चलते अब स्थानीय किसानों ने राहत की सांस ली है !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं इसके बारे में एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मटर की फसल करसोग में तैयार हो गई थी। जिसके चलते अब सब्जी मंडी खोली गई है । यहां पर सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही बोली लगाई जाएगी। सब्जी मंडी के आढ़तियों व किसानों से सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है। तथा इसके साथ-साथ वहां पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। ताकि किसानों का मटर भी बिक सके और कोरोना वायरस के चलते कानून के नियमों की पालना भी की जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -