
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चौपाल । जिला शिमला के चौपाल मुख्यालय से 18 किमी दूर मड़ावग रोड़ पर खिड़की के पास एक कार HP09C/7828 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्ति सभी तीनो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान (1) रमेश पुत्र दुर्गादत्त ग्राम घुण्ड (बलसन) 2.सुरेश पुत्र दुर्गादत्त ग्राम घुण्ड (बलसन) 3.संजू पुत्र मोहनलाल ग्राम घुण्ड (बलसन) के रूप में की गई है।ये हादसा उस समय पेश जब सभी एक विवाह समारोह से वापिस घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कार करीब आधा किमी नीचे सड़क से गिर कर ढांक में चली गई जिस जगह हादसा हुआ है बहुत ही खतरनाक ढांक वाली जगह है पुलिस ने लोगो की मदद से शवो को बड़ी मुश्किल से ढांक से बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस और देहा पुलिस मौका पर पहुची रेस्क्यू कर शव बाहर निकाले दुर्घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नही लग सका है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है कहा रेस्क्यू जारी है ।
चौपाल । जिला शिमला के चौपाल मुख्यालय से 18 किमी दूर मड़ावग रोड़ पर खिड़की के पास एक कार HP09C/7828 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्ति सभी तीनो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान (1) रमेश पुत्र दुर्गादत्त ग्राम घुण्ड (बलसन) 2.सुरेश पुत्र दुर्गादत्त ग्राम घुण्ड (बलसन) 3.संजू पुत्र मोहनलाल ग्राम घुण्ड (बलसन) के रूप में की गई है।ये हादसा उस समय पेश जब सभी एक विवाह समारोह से वापिस घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कार करीब आधा किमी नीचे सड़क से गिर कर ढांक में चली गई जिस जगह हादसा हुआ है बहुत ही खतरनाक ढांक वाली जगह है पुलिस ने लोगो की मदद से शवो को बड़ी मुश्किल से ढांक से बाहर निकाला।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस और देहा पुलिस मौका पर पहुची रेस्क्यू कर शव बाहर निकाले दुर्घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नही लग सका है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है कहा रेस्क्यू जारी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -