- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए जवाली उपमण्डल के जवाली बाज़ार रविवार सुबह 7 वजे से ही पूरी तरह से बन्द दिखा। जिसमें मुख्य मार्ग जसूर , नगरोटा सूरियां,देहरा,वतीमील, धर्मशाला के लिए काफी यात्रीयों से यहां भीड़ रहती थी । कैहरीयां चौंक यहां हर सुबह देखने को चहल पहल मिलती थी लेकिन लोगों द्वारा जनता कफर्यू का पूरा समर्थन देखने को मिला । यहां हमेशा वाहनों से अटी पड़ी रहने वाली सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिला। तो वहीं पेट्रोल पंप भी जनता कफर्यू के समर्थन में वन्द दिखे। बस, ट्रक, स्कूटर, मोटरसाइकिल, टैक्सी, निजी गाड़ियां सड़कों पर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली। कैहरियां,लव,जवाली वाजार,ढन, मतलाहड़ चलवाड़ा,भरमाड़ इत्यादि बाजारों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पूरी तरह से कामयाब होती नजर आई।।
ज्वाली ! जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए जवाली उपमण्डल के जवाली बाज़ार रविवार सुबह 7 वजे से ही पूरी तरह से बन्द दिखा। जिसमें मुख्य मार्ग जसूर , नगरोटा सूरियां,देहरा,वतीमील, धर्मशाला के लिए काफी यात्रीयों से यहां भीड़ रहती थी । कैहरीयां चौंक यहां हर सुबह देखने को चहल पहल मिलती थी लेकिन लोगों द्वारा जनता कफर्यू का पूरा समर्थन देखने को मिला । यहां हमेशा वाहनों से अटी पड़ी रहने वाली सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिला। तो वहीं पेट्रोल पंप भी जनता कफर्यू के समर्थन में वन्द दिखे।
बस, ट्रक, स्कूटर, मोटरसाइकिल, टैक्सी, निजी गाड़ियां सड़कों पर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली। कैहरियां,लव,जवाली वाजार,ढन, मतलाहड़ चलवाड़ा,भरमाड़ इत्यादि बाजारों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पूरी तरह से कामयाब होती नजर आई।।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -