
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,[ डलहौजी ] 29 जनवरी [ सुभाष महाजन ] ! गत दिनों 26 जनवरी को देश के उन वीर सपूतों को नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिये कुर्वानी देने वाले सपूतों के वीर नारियों को वेटल केजुलटी अवार्ड से नवाजा गया । ये अवार्ड इंडिया गेट के पास देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बनाया गया है।नैशनल वॉर मेमोरिया में नेवल आर्मी के अधिकारियों के द्वारा इस अवार्ड को दिया गया। उनमे से एक बकलोह के चिलामा गॉव के स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह राणा के जी के बेटे शहीद राजीव राणा 4/4 जी आर में भर्ती हुए थे। दो साल के सर्विस के दौरान 22 वर्ष की उम्र मे 2 दिसंबर 1993 को पूछ के रजोरी सेक्टर में रात के 11 बजे आर पार की लड़ाई में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने एके राईफल से कई दुश्मनों को मार गिराए औऱ अंत में अपने सीने में गोली खाते हुए। देश के लिए अपनी जान को निछावर कर दिया। 26 जनबरी को देश के गणतंत्र दिवस के मौके में उसी कड़ी में इंडियन आर्मी के द्वारा उनकी माता हेमा राणा को वेटल केजुल्टी अवॉर्ड से नेवल आर्मी के अधिकारी के द्वारा नवाजा गया। सब से पहले उन्होंने अपने बेटे को नेशनल वॉर मेमोरियल में पुष्प अर्पित कर के अपने बेटे कोअपने नमःआँसू के साथ श्रद्धांजलि दी ।उसके बाद नैवल ऑफिसर के द्वारा शहीद राजीव राणा के माता एवम वीर नारी हेमा राणा जी को वेटल केजुल्टी अवार्ड देकर समानित किया। ये अवार्ड देश के गिने चुने हुए शहीदों को ही इस अवार्ड से नवाजा जाता है। शहीद के माता हेमा राणा जी ने अवार्ड को चूमते हुये कहा कि मेरे बेटे ने देश के लिये कुर्वानी दी है। पूरे 30 साल के लंबे अरसे के बाद हमे इस अवार्ड के साथ नबजा गया । इस से बड़ीऔर खुशी की बात एक शहीद माँ के लिए किया हो सकती है । में नमन करना चाहूंगी इंडियनआर्मी को जिस ने मेरे बेटे के शहीद होने के बाद पर इतने बड़े अवार्ड से नवाजा गया किया ।
चम्बा ,[ डलहौजी ] 29 जनवरी [ सुभाष महाजन ] ! गत दिनों 26 जनवरी को देश के उन वीर सपूतों को नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिये कुर्वानी देने वाले सपूतों के वीर नारियों को वेटल केजुलटी अवार्ड से नवाजा गया । ये अवार्ड इंडिया गेट के पास देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बनाया गया है।नैशनल वॉर मेमोरिया में नेवल आर्मी के अधिकारियों के द्वारा इस अवार्ड को दिया गया।
उनमे से एक बकलोह के चिलामा गॉव के स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह राणा के जी के बेटे शहीद राजीव राणा 4/4 जी आर में भर्ती हुए थे। दो साल के सर्विस के दौरान 22 वर्ष की उम्र मे 2 दिसंबर 1993 को पूछ के रजोरी सेक्टर में रात के 11 बजे आर पार की लड़ाई में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने एके राईफल से कई दुश्मनों को मार गिराए औऱ अंत में अपने सीने में गोली खाते हुए। देश के लिए अपनी जान को निछावर कर दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
26 जनबरी को देश के गणतंत्र दिवस के मौके में उसी कड़ी में इंडियन आर्मी के द्वारा उनकी माता हेमा राणा को वेटल केजुल्टी अवॉर्ड से नेवल आर्मी के अधिकारी के द्वारा नवाजा गया। सब से पहले उन्होंने अपने बेटे को नेशनल वॉर मेमोरियल में पुष्प अर्पित कर के अपने बेटे कोअपने नमःआँसू के साथ श्रद्धांजलि दी ।उसके बाद नैवल ऑफिसर के द्वारा शहीद राजीव राणा के माता एवम वीर नारी हेमा राणा जी को वेटल केजुल्टी अवार्ड देकर समानित किया।
ये अवार्ड देश के गिने चुने हुए शहीदों को ही इस अवार्ड से नवाजा जाता है। शहीद के माता हेमा राणा जी ने अवार्ड को चूमते हुये कहा कि मेरे बेटे ने देश के लिये कुर्वानी दी है। पूरे 30 साल के लंबे अरसे के बाद हमे इस अवार्ड के साथ नबजा गया । इस से बड़ीऔर खुशी की बात एक शहीद माँ के लिए किया हो सकती है । में नमन करना चाहूंगी इंडियनआर्मी को जिस ने मेरे बेटे के शहीद होने के बाद पर इतने बड़े अवार्ड से नवाजा गया किया ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -