
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
तत्तापानी ! जिला मंडी के धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में कथित सीबीआई टीम द्वारा पीछा कर गाड़ी में सवार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व बदसलूकी का मामला सामने आया है। तरुण शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गांव ठोगी, तत्तापानी, तहसील करसोग जोकि सिविल सप्लाई कारपोरेशन शिमला में कार्यरत है ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे जब वह अपनी पत्नी रश्मि, साली शिखा तथा अपने चचेरे भाई लक्ष्मीकांत के साथ अपनी गाड़ी एचपी 52बी 2801 में बजीवरी नाला (पल्याड़) से अपने घर की तरफ आ रहा था तो स्कॉर्पियो और ब्रेजा मॉडल की दो गाड़ियों द्वारा उनका पीछा किए जाने लगा। ठोगी गांव से एक मोड़ पीछे जब तरुण ने गाड़ियों को पास दिया तो दोनों गाड़ियों में सवार लोगों ने गाड़ियां सड़क में लगाकर उनकी गाड़ी को रोक दी। गाड़ी से चार लोग बाहर उतरे, उनमें से एक स्पैकस पहने व्यक्ति ने तरुण को कॉलर से पकड़कर गाड़ी से उतारा तथा जोर से थप्पड़ मारकर कहने लगा चिट्टा निकाल तेरे पास चिट्टा है इसी बीच तरुण की पत्नी रश्मि को भी धक्का दिया गया। रश्मि ने उन लोगों से कहा कि वह यहां के स्थानीय निवासी है उन्हें कुछ गलतफहमी हुई होगी, तब अन्य तीन व्यक्तियों ने भी कहा कि यह संजौली समिट्री का रहने वाला चिट्टोरिया है हम अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने खुद को सीबीआई वाला बताया तथा तरुण के खिलाफ एफआइआर करने की धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने उनकी कार की तलाशी भी ली। तरुण ने बताया कि काफी तलाशी के बाद भी जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उसकी गाड़ी में रखे हुए कुछ दस्तावेज फाड़ दिए तथा उसे नौकरी से निकलवा देने की भी धमकी दी। इसके बाद चारों में से एक ने तरुण के गांव के मनोज ठाकुर को फोन कर पूछताछ की तथा इसके बाद कहा कि मनोज के कहने पर हम तुझे छोड़ रहे हैं उसके बाद वहां से चले गए जब तरुण ने मनोज से उनके बारे में पूछा पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम ललित कुमार है तथा शिमला में कहीं पुलिस विभाग में कार्यरत है। तरुण ने बताया कि उनमें से किसी भी व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी नहीं पहन रखी थी सभी सादे कपड़ों में थे। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में शिकायत आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तत्तापानी ! जिला मंडी के धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में कथित सीबीआई टीम द्वारा पीछा कर गाड़ी में सवार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व बदसलूकी का मामला सामने आया है। तरुण शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गांव ठोगी, तत्तापानी, तहसील करसोग जोकि सिविल सप्लाई कारपोरेशन शिमला में कार्यरत है ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे जब वह अपनी पत्नी रश्मि, साली शिखा तथा अपने चचेरे भाई लक्ष्मीकांत के साथ अपनी गाड़ी एचपी 52बी 2801 में बजीवरी नाला (पल्याड़) से अपने घर की तरफ आ रहा था तो स्कॉर्पियो और ब्रेजा मॉडल की दो गाड़ियों द्वारा उनका पीछा किए जाने लगा।
ठोगी गांव से एक मोड़ पीछे जब तरुण ने गाड़ियों को पास दिया तो दोनों गाड़ियों में सवार लोगों ने गाड़ियां सड़क में लगाकर उनकी गाड़ी को रोक दी। गाड़ी से चार लोग बाहर उतरे, उनमें से एक स्पैकस पहने व्यक्ति ने तरुण को कॉलर से पकड़कर गाड़ी से उतारा तथा जोर से थप्पड़ मारकर कहने लगा चिट्टा निकाल तेरे पास चिट्टा है इसी बीच तरुण की पत्नी रश्मि को भी धक्का दिया गया। रश्मि ने उन लोगों से कहा कि वह यहां के स्थानीय निवासी है उन्हें कुछ गलतफहमी हुई होगी, तब अन्य तीन व्यक्तियों ने भी कहा कि यह संजौली समिट्री का रहने वाला चिट्टोरिया है हम अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने खुद को सीबीआई वाला बताया तथा तरुण के खिलाफ एफआइआर करने की धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने उनकी कार की तलाशी भी ली।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तरुण ने बताया कि काफी तलाशी के बाद भी जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने उसकी गाड़ी में रखे हुए कुछ दस्तावेज फाड़ दिए तथा उसे नौकरी से निकलवा देने की भी धमकी दी। इसके बाद चारों में से एक ने तरुण के गांव के मनोज ठाकुर को फोन कर पूछताछ की तथा इसके बाद कहा कि मनोज के कहने पर हम तुझे छोड़ रहे हैं उसके बाद वहां से चले गए जब तरुण ने मनोज से उनके बारे में पूछा पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम ललित कुमार है तथा शिमला में कहीं पुलिस विभाग में कार्यरत है। तरुण ने बताया कि उनमें से किसी भी व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी नहीं पहन रखी थी सभी सादे कपड़ों में थे।
डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में शिकायत आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -