
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! बददी की रिहायशी कालोनी की वेलफेयर सोसाईटी के पुर्नगठन हेतू कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। गौरतलब है कि वेलफेयर सोसाईटी और निजी कालोनी मालिक के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद थे जिसे लेकर बार बार सोसाईटी के सदस्य बिल्डर को अवगत करवा रहे थे। रवीवार को हुई बैठक में सोसाईटी के पदाधिकारी संजीव शर्मा और प्रवीण राणा ने स्वेच्छा से सोसाईटी के दायित्य को छोडने को ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कालोनी में कुछ ही मकान मालिक रहते हैं तथा ज्यादातर मकान मालिक यहां रहते ही नहीं हैं और न ही उनका मैन्टीनेस चार्ज आता है जिसके कारण सोसाईटी का खर्चा ज्यादा हो रहा है और इनकम खर्चे से कम हो रही है। जिसपर बिल्डर से मैन्टीनेंस चार्ज बढाने की बात की तो बहुत से लोगों ने विरोध कर दिया। और सोसाईटी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। क्या कहते हैं बिल्डर !! इस विषय पर सनसीटि कालोनी के मालिक अर्जुन बहल ने कहा कि सनसीटि वेलफेयर सोसाईटी को भंग कर दिया गया है और एक माह के अंदर नए पदाधिकारी चुन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेजिडेंटस के सुझाव और नोमिनेशन ले लिए गये हैं तथा एक जनवरी तक नई कार्यकारिणी का गठन कर इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनससिटी प्रोजक्ट उनका ड्रीम प्रोजक्ट है और उनके इनवेस्टर्स को हर सुख सुविधा देने के लिए वह प्रतिबद्व हैं। बताया कि यह कालोनी बददी ही नहीं पूरे हिमाचल की एकमात्र कालोनी है जिसके मेन गेट को छ: लेन की सुविधा लगती है। यही नहीं गेट के अंदर आते ही रंग बिरंगे वाटर फॉल तथा अलग अलग प्रजातियों के फूलों से भरी कालोनी में अनायास ही प्रकृति का आनंद अनुभव होता है। किन्ही कारणों से पिछले कुछ समय से मैन्टेनेंस प्रोपर नहीं हो पाई है लेकिन एक महीने के अंदर फिर से हर सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे कालोनी वासियों को बददी में ही ट्राईसीटि जैसी सुविधा मिल सके।
बददी ! बददी की रिहायशी कालोनी की वेलफेयर सोसाईटी के पुर्नगठन हेतू कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। गौरतलब है कि वेलफेयर सोसाईटी और निजी कालोनी मालिक के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद थे जिसे लेकर बार बार सोसाईटी के सदस्य बिल्डर को अवगत करवा रहे थे। रवीवार को हुई बैठक में सोसाईटी के पदाधिकारी संजीव शर्मा और प्रवीण राणा ने स्वेच्छा से सोसाईटी के दायित्य को छोडने को ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कालोनी में कुछ ही मकान मालिक रहते हैं तथा ज्यादातर मकान मालिक यहां रहते ही नहीं हैं और न ही उनका मैन्टीनेस चार्ज आता है जिसके कारण सोसाईटी का खर्चा ज्यादा हो रहा है और इनकम खर्चे से कम हो रही है। जिसपर बिल्डर से मैन्टीनेंस चार्ज बढाने की बात की तो बहुत से लोगों ने विरोध कर दिया। और सोसाईटी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया।
इस विषय पर सनसीटि कालोनी के मालिक अर्जुन बहल ने कहा कि सनसीटि वेलफेयर सोसाईटी को भंग कर दिया गया है और एक माह के अंदर नए पदाधिकारी चुन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेजिडेंटस के सुझाव और नोमिनेशन ले लिए गये हैं तथा एक जनवरी तक नई कार्यकारिणी का गठन कर इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनससिटी प्रोजक्ट उनका ड्रीम प्रोजक्ट है और उनके इनवेस्टर्स को हर सुख सुविधा देने के लिए वह प्रतिबद्व हैं। बताया कि यह कालोनी बददी ही नहीं पूरे हिमाचल की एकमात्र कालोनी है जिसके मेन गेट को छ: लेन की सुविधा लगती है। यही नहीं गेट के अंदर आते ही रंग बिरंगे वाटर फॉल तथा अलग अलग प्रजातियों के फूलों से भरी कालोनी में अनायास ही प्रकृति का आनंद अनुभव होता है। किन्ही कारणों से पिछले कुछ समय से मैन्टेनेंस प्रोपर नहीं हो पाई है लेकिन एक महीने के अंदर फिर से हर सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे कालोनी वासियों को बददी में ही ट्राईसीटि जैसी सुविधा मिल सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -