
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! समाजसेवी एवं पत्रकार संजीब बस्सी का चौथा पंजाबी गीत यारां द ग्रुप धूमधाम से रिलीज हुआ। झाड़माजरी में रखे सादे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा सोनु रे रिबन काट कर विधिवत शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा शहीदों व शहीद भगत सिंह जी को याद किया गया । उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । चाहे वो संगीत का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र हो , हमारे युवा सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि युवाओं की प्रतिभा की प्रशंसा करें ताकि हमारे क्षेत्र का नाम उंचा हो सके। संजीब बस्सी ने बताया कि यह उनका चौथा गीत है। उनका पहला गीत कलयुग, दूसरा गीत शक वाला कीड़ा , तीसरा गीत वाहेगुरू माफ करो यू टयूब पर अपनी धमाल मचा चुके है व हरेक गीत में 1 -1 लाख श्रोता रहे हैं जबकि आज हुए गीत यारां द ग्रुप ने यू टयूब पर पहले दिन ही एक लाख व्यूअरस का आंकड़ा छु लिया । उन्होंने बताया कि बाकी गीतों की तरह यह गीत में स्वयं लिखा व गाया है। यह गीत सुखदेव ठाकुर ने सपोंसर्ड किया है व गीत की बीडियो ग्राफी पंजाब के मंडी-गाविंद गढ़ में मुमेंट मेकर कंपनी के लवली सागी, अरश, सुमित ने किया है वहीं गीत में मयूजिक ट्रु हर्ट के जसप्रीत ने दिया है। इसकी प्रोडक् शन सैमी प्रोडक् शन ने दी है व पोस्टर मेकिंग का कार्य दिलीप क्रिएशन ने किया है। इस मौके पर आदित्य चड्डा, डाक्टर लविका सूद, मनोज कुमार, गोरखु राम, बोगेंद्र, नरेंद्र महेंद्र सैणी, जितेंद्र कुमार, रिंकु, पिंकु, हरीश बेदी , रवि कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
बद्दी ! समाजसेवी एवं पत्रकार संजीब बस्सी का चौथा पंजाबी गीत यारां द ग्रुप धूमधाम से रिलीज हुआ। झाड़माजरी में रखे सादे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा सोनु रे रिबन काट कर विधिवत शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा शहीदों व शहीद भगत सिंह जी को याद किया गया । उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । चाहे वो संगीत का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र हो , हमारे युवा सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि युवाओं की प्रतिभा की प्रशंसा करें ताकि हमारे क्षेत्र का नाम उंचा हो सके। संजीब बस्सी ने बताया कि यह उनका चौथा गीत है।
उनका पहला गीत कलयुग, दूसरा गीत शक वाला कीड़ा , तीसरा गीत वाहेगुरू माफ करो यू टयूब पर अपनी धमाल मचा चुके है व हरेक गीत में 1 -1 लाख श्रोता रहे हैं जबकि आज हुए गीत यारां द ग्रुप ने यू टयूब पर पहले दिन ही एक लाख व्यूअरस का आंकड़ा छु लिया । उन्होंने बताया कि बाकी गीतों की तरह यह गीत में स्वयं लिखा व गाया है। यह गीत सुखदेव ठाकुर ने सपोंसर्ड किया है व गीत की बीडियो ग्राफी पंजाब के मंडी-गाविंद गढ़ में मुमेंट मेकर कंपनी के लवली सागी, अरश, सुमित ने किया है वहीं गीत में मयूजिक ट्रु हर्ट के जसप्रीत ने दिया है। इसकी प्रोडक् शन सैमी प्रोडक् शन ने दी है व पोस्टर मेकिंग का कार्य दिलीप क्रिएशन ने किया है। इस मौके पर आदित्य चड्डा, डाक्टर लविका सूद, मनोज कुमार, गोरखु राम, बोगेंद्र, नरेंद्र महेंद्र सैणी, जितेंद्र कुमार, रिंकु, पिंकु, हरीश बेदी , रवि कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -