
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! रोटरी क्लब बद्दी ने सी.एच.सी. बद्दी में छोटे बच्चों केा चॉकलेट व गेंदें वितरित की । जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के पूर्व में रहे अध्यक्ष सतीश कौशल ने बताया कि करोना काल से लेकर अभी तक रोटरी क्लब क्षेत्र के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहा है। चाहे वो मास्क , गल्ब व सैनीटाईजर की बात हो या फिर मरीजों में दवाईयां वितरित करनी हो , रोटरी क्लब इस कार्य को अभी तक कर रहा है। इसी मुहिम के तहत रोटरी बद्दी ने सी.एच.सी. बरोटीवाला में चॉकलेट व गेंदें बच्चों में वितरित की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश बंसल की अध्यक्षता में यह कार्य किया गया व ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। दिनेश बंसल ने कहा कि रोटरी के बहाने उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों तक पहूंचने में सहायता मिल रही है जिन्हें इस समय सहायता की सबसे अधिक जरूरत है। वहीं उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने कहा कि रोटरी बद्दी ने उस समय क्षेत्र के लेागों को सहायता दी जब कड़ाके की ठंड पड रही थी व कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा करोना काल में मास्क, सेनिटाईजर व गलब्स वितरित किए । इस मौके पर सी.एच.सी. बरोटीवाला के प्रभारी डाक्टर कटारिया, विपन गुप्ता, संजीब वर्मा, रतन सूद समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
बद्दी ! रोटरी क्लब बद्दी ने सी.एच.सी. बद्दी में छोटे बच्चों केा चॉकलेट व गेंदें वितरित की । जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के पूर्व में रहे अध्यक्ष सतीश कौशल ने बताया कि करोना काल से लेकर अभी तक रोटरी क्लब क्षेत्र के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहा है। चाहे वो मास्क , गल्ब व सैनीटाईजर की बात हो या फिर मरीजों में दवाईयां वितरित करनी हो , रोटरी क्लब इस कार्य को अभी तक कर रहा है। इसी मुहिम के तहत रोटरी बद्दी ने सी.एच.सी. बरोटीवाला में चॉकलेट व गेंदें बच्चों में वितरित की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश बंसल की अध्यक्षता में यह कार्य किया गया व ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दिनेश बंसल ने कहा कि रोटरी के बहाने उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों तक पहूंचने में सहायता मिल रही है जिन्हें इस समय सहायता की सबसे अधिक जरूरत है। वहीं उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने कहा कि रोटरी बद्दी ने उस समय क्षेत्र के लेागों को सहायता दी जब कड़ाके की ठंड पड रही थी व कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अलावा करोना काल में मास्क, सेनिटाईजर व गलब्स वितरित किए । इस मौके पर सी.एच.सी. बरोटीवाला के प्रभारी डाक्टर कटारिया, विपन गुप्ता, संजीब वर्मा, रतन सूद समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -