
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर । नेशनल हाइवे 103 शिमला हमीरपुर पर दधोल चौक के पास सड़क के बीचों बीचो पड़ा बड़ा गड्डा ,दे रहा बड़े हादसे को न्यौता । नेशनल हाईवे पर पड़े इस गड्ढे से जहाँ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करता पंडता है वही हाईवे पर गाड़ियों की गति ज्यादा होने से सथानीय दुकानदारों को भी परेशानी होती हैं। जब इस गड्ढे में गाड़ी गिरती है तो बहुत जोर की आवाज होती हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सथानीय दुकानदारों राजीव , विद्यासागर , कामराज , सौरव नरेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, विनय शर्मा आदि ने बताया कि इस गड्ढे में किसी दो पहिया वाहन चालक के गिरने का खतरा निरन्तर बना हुआ है, क्योंकि यह बहुत बड़ा गड्डा है और रात के समय कई गाड़िया इस गड्ढे में टायर पड़ने के बाद अन्यत्रित होती है और कई मोटरसाइकिल चालक इस गड्ढे से किनारे करते समय गिरने से भी बाल बाल बचे हैं । सथानीय दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारीयो ने कई बार इसमे मिट्टी डाली लेकिन बारिश होने के बाद मिट्टी निकल जाती हैं और यह गड्डा दोबारा वैसा ही हो जाता है उन्होंने बताया कि सड़क के कार्य मे लगी कंपनी के कर्मचारियों ने इस गड्ढे को भरा भी था लेकिन यह फिर से ऐसा हो जाता है । वही इस संधर्भ में जब नेशनल हाईवे सहायक अभियंता धर्म चन्द से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी का प्लाइंट बन्द होने के कारण यह कार्य नही हो पाया था ,प्लांट शुरू होते ही इसे जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा ।
बिलासपुर । नेशनल हाइवे 103 शिमला हमीरपुर पर दधोल चौक के पास सड़क के बीचों बीचो पड़ा बड़ा गड्डा ,दे रहा बड़े हादसे को न्यौता । नेशनल हाईवे पर पड़े इस गड्ढे से जहाँ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करता पंडता है वही हाईवे पर गाड़ियों की गति ज्यादा होने से सथानीय दुकानदारों को भी परेशानी होती हैं। जब इस गड्ढे में गाड़ी गिरती है तो बहुत जोर की आवाज होती हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सथानीय दुकानदारों राजीव , विद्यासागर , कामराज , सौरव नरेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, विनय शर्मा आदि ने बताया कि इस गड्ढे में किसी दो पहिया वाहन चालक के गिरने का खतरा निरन्तर बना हुआ है, क्योंकि यह बहुत बड़ा गड्डा है और रात के समय कई गाड़िया इस गड्ढे में टायर पड़ने के बाद अन्यत्रित होती है और कई मोटरसाइकिल चालक इस गड्ढे से किनारे करते समय गिरने से भी बाल बाल बचे हैं । सथानीय दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारीयो ने कई बार इसमे मिट्टी डाली लेकिन बारिश होने के बाद मिट्टी निकल जाती हैं और यह गड्डा दोबारा वैसा ही हो जाता है उन्होंने बताया कि सड़क के कार्य मे लगी कंपनी के कर्मचारियों ने इस गड्ढे को भरा भी था लेकिन यह फिर से ऐसा हो जाता है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही इस संधर्भ में जब नेशनल हाईवे सहायक अभियंता धर्म चन्द से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी का प्लाइंट बन्द होने के कारण यह कार्य नही हो पाया था ,प्लांट शुरू होते ही इसे जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -