
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! शिव नगरी भरमौर क्षेत्र के मशहूर नगाड़ा वादक मुंशी राम का बीते रविवार को निधन हो गया। गैहरा पंचायत के गांव जौवा के मुन्शी राम बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उनका उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में भी चल रहा था लेकिन रविवार को अचानक तवियत बिगड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली ।70 वर्षीय मुंशी राम के निधन के बाद पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बीते 50 वर्ष से मुंशीराम लगातार क्षेत्र में नगाड़ा वादन के लिए मशहूर थे ।निधन के बाद संगीत की दुनिया में अनमोल हीरा खो दिया है।संगीतकार उमेश ठाकुर ,जिला भाषा अधिकारी चम्बा तुकेश कुमार, गद्दी सांस्कृतिक दल रणहूकोठी ,मणिमहेश सांस्कृतिक दल भरमौर, बन्दना कला मंच चम्बा, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी गैहरा, लोक कला मंच चम्बा , समेत अन्य संगीतकारों ने मुंशी राम के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मुंशी राम के निधन की भरपाई कभी नहीं हो सकती संगीत की दुनिया में एक नायक खो दिया है क्षेत्र में होने वाले हर सांस्कृतिक कार्यक्रम व अपनी समृद्ध संस्कृति को लेकर भाषा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रमो में भी नगाड़े पर अपनी कला का लोहा मनवाया है इसके अलावा जातर मेले समेत अन्य शादी समारोह में भी मुंशी राम नगाड़े से अपनी कला का जादू बिखेरते थे।
चम्बा ! शिव नगरी भरमौर क्षेत्र के मशहूर नगाड़ा वादक मुंशी राम का बीते रविवार को निधन हो गया। गैहरा पंचायत के गांव जौवा के मुन्शी राम बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उनका उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में भी चल रहा था लेकिन रविवार को अचानक तवियत बिगड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली ।70 वर्षीय मुंशी राम के निधन के बाद पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बीते 50 वर्ष से मुंशीराम लगातार क्षेत्र में नगाड़ा वादन के लिए मशहूर थे ।निधन के बाद संगीत की दुनिया में अनमोल हीरा खो दिया है।संगीतकार उमेश ठाकुर ,जिला भाषा अधिकारी चम्बा तुकेश कुमार, गद्दी सांस्कृतिक दल रणहूकोठी ,मणिमहेश सांस्कृतिक दल भरमौर, बन्दना कला मंच चम्बा, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी गैहरा, लोक कला मंच चम्बा , समेत अन्य संगीतकारों ने मुंशी राम के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि मुंशी राम के निधन की भरपाई कभी नहीं हो सकती संगीत की दुनिया में एक नायक खो दिया है क्षेत्र में होने वाले हर सांस्कृतिक कार्यक्रम व अपनी समृद्ध संस्कृति को लेकर भाषा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रमो में भी नगाड़े पर अपनी कला का लोहा मनवाया है इसके अलावा जातर मेले समेत अन्य शादी समारोह में भी मुंशी राम नगाड़े से अपनी कला का जादू बिखेरते थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -