
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में भी पंचायती राज संस्था के चुनावों को लेकर प्रथम चरण की मतदान से पूर्व भरमौर मुख्यालय के हेलीपैड ग्राउंड में चुनाव प्रक्रिया को लेकर रिहर्सल करवाई गई | इस रिहर्सल के दौरान प्रातः 11:00 बजे से 58 पार्टियों को तथा दोपहर के बाद 30 पार्टियों को रिहर्सल करवाई गई | भरमौर उपमंडल के 76 पोलिंग बूथ के लिए 88 पोलिंग पार्टियों के 352 पीठासीन और मतदान अधिकारी रिहर्सल मे मौजूद रहे| रिहर्सल के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर (जिला परिषद सदस्य) एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल की 31 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में 17 जनवरी को वह द्वितीय चरण में 19 जनवरी को मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा |प्रथम चरण 17 जनवरी को ग्राम पंचायत कुगती, चौबिया, खणी, तुंदाह, पूलन, सींयूर, बड़ग्रां, सांह, बजोल, कुवारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रणुकोठी, सैहली व होली मे तथा द्वितीय चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, सचुइँ, गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड़, कुठेड, दियोल लामू कुलेठ , ग्रीमा , जगत, औरा, व उलांसा मे मतदान करवाया जाएगा | रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा ने भी रिहर्सल के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 7 जनवरी को द्वितीय चरण की रिहर्सल करवाई जाएगी | तथा 15 को अंतिम चरण की रिहर्सल व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा | 30 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी | चुनाव के दौरान दूरदराज की ग्राम पंचायतों में नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग की वायरलेस नेटवर्क की सेवाएं ली जाएंगी | इस सारी प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई गई है | उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक नामांकन दाखिल होगा 4 जनवरी को नामांकन पत्रों छानबीन होगी और 6 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि होगी | रिहर्सल के दौरान ऑब्जर्वर राजीव कुमार वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी चम्बा भी विशेष रूप से मौजूद रहे |
चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में भी पंचायती राज संस्था के चुनावों को लेकर प्रथम चरण की मतदान से पूर्व भरमौर मुख्यालय के हेलीपैड ग्राउंड में चुनाव प्रक्रिया को लेकर रिहर्सल करवाई गई | इस रिहर्सल के दौरान प्रातः 11:00 बजे से 58 पार्टियों को तथा दोपहर के बाद 30 पार्टियों को रिहर्सल करवाई गई | भरमौर उपमंडल के 76 पोलिंग बूथ के लिए 88 पोलिंग पार्टियों के 352 पीठासीन और मतदान अधिकारी रिहर्सल मे मौजूद रहे|
रिहर्सल के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर (जिला परिषद सदस्य) एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल की 31 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रथम चरण में 17 जनवरी को वह द्वितीय चरण में 19 जनवरी को मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा |प्रथम चरण 17 जनवरी को ग्राम पंचायत कुगती, चौबिया, खणी, तुंदाह, पूलन, सींयूर, बड़ग्रां, सांह, बजोल, कुवारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रणुकोठी, सैहली व होली मे तथा द्वितीय चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, सचुइँ, गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड़, कुठेड, दियोल लामू कुलेठ , ग्रीमा , जगत, औरा, व उलांसा मे मतदान करवाया जाएगा |
रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा ने भी रिहर्सल के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 7 जनवरी को द्वितीय चरण की रिहर्सल करवाई जाएगी | तथा 15 को अंतिम चरण की रिहर्सल व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा | 30 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी | चुनाव के दौरान दूरदराज की ग्राम पंचायतों में नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग की वायरलेस नेटवर्क की सेवाएं ली जाएंगी | इस सारी प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई गई है |
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक नामांकन दाखिल होगा 4 जनवरी को नामांकन पत्रों छानबीन होगी और 6 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि होगी | रिहर्सल के दौरान ऑब्जर्वर राजीव कुमार वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी चम्बा भी विशेष रूप से मौजूद रहे |
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -