
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 02 फरवरी [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के विधायक रवि ठाकुर ने तीन दिवसीय दौरे पर बहुत बड़ी घोषणा की। जनजातीय जिला लाहौल के पटृन घाटी में चंद्रभागा नदी के किनारे बसे जसरथ गाँव में 19 अगस्त 2022 को चंद्रभागा नदी में बाढ आने से बढ़ का पानी जसरथ गाँव के और उसके आसपास के इलाकों की जमीन अपने साथ बहा कर ले गया था। साथ ही जसरथ गाँव में चंद्रभागा नदी पर बने पुल को भी बाढ़ के पानी ने तहस- नहस कर दिया था। जिस वजह से गाँव के लोगों ने आर पार जाने के लिए झूले पुल का निर्माण किया था और वो झूला पुल ही एक मात्र साधन है जिससे लोग आर-पार हो सकते है। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने जसरथ गाँव के जनता को आश्वासन दिया है कि एक साल के अंदर वहां पर पुल को तैयार किया जाऐगा और लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही कागजी कारवाई से सम्बंधित काम किए जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 02 फरवरी [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के विधायक रवि ठाकुर ने तीन दिवसीय दौरे पर बहुत बड़ी घोषणा की। जनजातीय जिला लाहौल के पटृन घाटी में चंद्रभागा नदी के किनारे बसे जसरथ गाँव में 19 अगस्त 2022 को चंद्रभागा नदी में बाढ आने से बढ़ का पानी जसरथ गाँव के और उसके आसपास के इलाकों की जमीन अपने साथ बहा कर ले गया था। साथ ही जसरथ गाँव में चंद्रभागा नदी पर बने पुल को भी बाढ़ के पानी ने तहस- नहस कर दिया था। जिस वजह से गाँव के लोगों ने आर पार जाने के लिए झूले पुल का निर्माण किया था और वो झूला पुल ही एक मात्र साधन है जिससे लोग आर-पार हो सकते है।
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने जसरथ गाँव के जनता को आश्वासन दिया है कि एक साल के अंदर वहां पर पुल को तैयार किया जाऐगा और लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही कागजी कारवाई से सम्बंधित काम किए जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -