
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,[ सुन्नी ] 08 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! प्रदर्शन 31वीं बाल विज्ञान कांग्रेस हिमाचल प्रदेश उपमंडल सतरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक मण्डी द्वारा करसोग उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूँनाग में 6-7 नवंबर को किया गया।विद्यालय के कला अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी,विज्ञान मॉडल,गणितिय ओलंपियाड,विज्ञान गतिविधि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगीता में अलसिंडी विद्यालय के छ:विधार्थियों ओंकार कक्षा 10वीं ,तरुण 10वीं ,सानवी 9वीं,वैष्णवी कंवर,मिताली व साहिल कक्षा 8वीं ने विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका पूनम ठाकुर के नेतृत्व में भाग लिया व प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी में साहिल व मिताली ने प्रथम स्थान,वरिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी में तरुण व सानवी ने द्वितीय स्थान जबकी गणितीय ओलंपियाड में ओंकार ने उप मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने विद्यार्थीयों की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थीयों की इस उपलब्धी से प्रेरणा लेकर अन्य विधार्थियों से भी आने वाले समय में इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।इस उपलब्धी पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ममतावली कंवर ने भी विद्यार्थीयों व अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। विद्यालय से चयनित विज्ञान प्रश्नोतरी कनिष्ठ वर्ग में साहिल व मिताली जबकी वरिष्ठ वर्ग में गणितीय ओलंपियाड में ओंकार जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में 22नवंबर से 24 नवंबर तक लेंगे भाग। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,[ सुन्नी ] 08 नवंबर [ हरीश गौतम ] ! प्रदर्शन 31वीं बाल विज्ञान कांग्रेस हिमाचल प्रदेश उपमंडल सतरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक मण्डी द्वारा करसोग उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूँनाग में 6-7 नवंबर को किया गया।विद्यालय के कला अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी,विज्ञान मॉडल,गणितिय ओलंपियाड,विज्ञान गतिविधि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगीता में अलसिंडी विद्यालय के छ:विधार्थियों ओंकार कक्षा 10वीं ,तरुण 10वीं ,सानवी 9वीं,वैष्णवी कंवर,मिताली व साहिल कक्षा 8वीं ने विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका पूनम ठाकुर के नेतृत्व में भाग लिया व प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी में साहिल व मिताली ने प्रथम स्थान,वरिष्ठ वर्ग में विज्ञान प्रश्नोतरी में तरुण व सानवी ने द्वितीय स्थान जबकी गणितीय ओलंपियाड में ओंकार ने उप मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने विद्यार्थीयों की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थीयों की इस उपलब्धी से प्रेरणा लेकर अन्य विधार्थियों से भी आने वाले समय में इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।इस उपलब्धी पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ममतावली कंवर ने भी विद्यार्थीयों व अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विद्यालय से चयनित विज्ञान प्रश्नोतरी कनिष्ठ वर्ग में साहिल व मिताली जबकी वरिष्ठ वर्ग में गणितीय ओलंपियाड में ओंकार जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में 22नवंबर से 24 नवंबर तक लेंगे भाग।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -