
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! सूबे में 2022 के चुनावी समर में कूदने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी को हिमाचल में एक और झटका लगा है। बीते दिनों पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी के बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्षा ममता ठाकुर व विंग की दो उपाध्यक्ष सोनिया बिंदल व संगीता , सोशल मीडिया विंग के उपाध्यक्ष आशीष कुमार भी भाजपा में शामिल हो गए। इनके साथ साथ सोमवार को ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उद्योग विंग के अध्यक्ष डीके त्यागी भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा का दावा है कि पार्टी में शामिल होते वक्त इन नेताओं ने केजरीवाल की हिमाचल विरोधी नीतियों को जिम्मेवार ठहराया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इन्हें दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, भाजपा महासचिव अरुण सिंह व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख भी उपस्थित रहे। इसके अलावा बीते दिनों आम आदमी पार्टी को छोड भाजपा में आए पूर्व अनूप केसरी व सतीश ठाकुर जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव से पहले हिमाचल में पांव पसारने के प्रयासों में लगी है। बाकायदा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में रोड शो किया। हालांकि रोड शो से विचलित हुए बगैर ही भाजपा सियासत की शतरंज की बिसात में आम आदमी पार्टी को मात देने की रणनीति बनाती रही। रणनीति के तहत ही पहले अनूप केसरी तथा अब ममता ठाकुर को भाजपा में शामिल करवाया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -