
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,04 जनवरी ! आज करुणामूलक् संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक गूगल मीट के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे प्रदेश भर के करुणामूलक् आश्रितों ने भाग लिया, इस मीटिंग के माध्यम से सपष्ट हो गया है कि करुणामूलक् संघ संघर्ष की राह पर है और अपनी मांगों के चलते धर्मशाला में सत्र के अंतिम दिन मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुखु जी से भेट करेगा व और अपनी माँगो के चलते प्रदेश सरकार को मांग पत्र सोम्पा जायेगा, ताकि सरकार अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट में करुणामूलक् परिवारों के हित में फैसला ले और जितने भी केस पेंडिंग चले हूए है उन्हे मध्यनजर रखते हुए पहली कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन हो ताकि जितने परिवार नौकरी से बंचित् रहे है। उन्हे नौकरी मुहैया हो सके बता दें कि करुणामूलक् संघ काफी समय से संघर्ष कर रहा है हाल ही में पिछले साल करुणामूलक संघ नें शिमला में 432 दिन की भूख हडताल भी करी थी कुछ एक मांगे इनकी पूरी भी हुई है पर कुछ मांगों को पूर्व सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार भी किया था. जिसका खामियाजा पूर्व सरकार को सता गवाकर भूकतना पड़ा। अब करुणामूलक् परिवार नई सरकार के समक्ष मांग पत्र सोम्पेन्गे ताकि पहली कैबिनेट से पहले सरकार करुणामूलक् संघ के पदाधिकारीओ को बुलाये और सरकार पहली कैबिनट में करुणामूल्कों को संशोधित पॉलिसी का तोफा दे सके प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार ने प्रदेश भर के करुणामूलक परिवारों से निवेदन किया है कि मुख्यमन्त्री जी को बधाई देने व मांग पत्र सौंपने के लिए 6 तारीख को सुबह 10.30 बजे जोराबर स्टेडियम पहुंचे ताकि उसके बाद मुख्यमन्त्री जी को विधान सभा में बधाई के साथ साथ मांग पत्र सोम्प् सके प्रदेशाध्यक्ष् -अजय कुमार । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,04 जनवरी ! आज करुणामूलक् संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक गूगल मीट के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे प्रदेश भर के करुणामूलक् आश्रितों ने भाग लिया, इस मीटिंग के माध्यम से सपष्ट हो गया है कि करुणामूलक् संघ संघर्ष की राह पर है और अपनी मांगों के चलते धर्मशाला में सत्र के अंतिम दिन मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुखु जी से भेट करेगा व और अपनी माँगो के चलते प्रदेश सरकार को मांग पत्र सोम्पा जायेगा, ताकि सरकार अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट में करुणामूलक् परिवारों के हित में फैसला ले और जितने भी केस पेंडिंग चले हूए है उन्हे मध्यनजर रखते हुए पहली कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन हो ताकि जितने परिवार नौकरी से बंचित् रहे है।
उन्हे नौकरी मुहैया हो सके बता दें कि करुणामूलक् संघ काफी समय से संघर्ष कर रहा है हाल ही में पिछले साल करुणामूलक संघ नें शिमला में 432 दिन की भूख हडताल भी करी थी कुछ एक मांगे इनकी पूरी भी हुई है पर कुछ मांगों को पूर्व सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार भी किया था. जिसका खामियाजा पूर्व सरकार को सता गवाकर भूकतना पड़ा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अब करुणामूलक् परिवार नई सरकार के समक्ष मांग पत्र सोम्पेन्गे ताकि पहली कैबिनेट से पहले सरकार करुणामूलक् संघ के पदाधिकारीओ को बुलाये और सरकार पहली कैबिनट में करुणामूल्कों को संशोधित पॉलिसी का तोफा दे सके प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार ने प्रदेश भर के करुणामूलक परिवारों से निवेदन किया है कि मुख्यमन्त्री जी को बधाई देने व मांग पत्र सौंपने के लिए 6 तारीख को सुबह 10.30 बजे जोराबर स्टेडियम पहुंचे ताकि उसके बाद मुख्यमन्त्री जी को विधान सभा में बधाई के साथ साथ मांग पत्र सोम्प् सके प्रदेशाध्यक्ष् -अजय कुमार ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -